IND vs AUS Live Score, 2nd Day: अहमदाबाद टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया दमदार जवाब, रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज पर डटी
India vs Australia 4th Test Score Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए...
दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया. 10 ओवर के खेल में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मजबूती के साथ डटी रही. दोनों बल्लेबाजों ने 36 रन स्कोर कर लिए हैं. रोहित 17 और गिल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत हालांकि अभी भी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 444 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे. तीसरे दिन का खेल सुबह 9.30 बजे शुरू होगा.
भारत को भी अहमदाबाद टेस्ट में अच्छी शुरुआत मिलती दिख रही है. 5.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 23 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल ने 10 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर्स को अटैक पर लगा दिया है.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर आ चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क पहला ओवर लेकर आए हैं. भारत ने पहले ओवर में 7 रन स्कोर किए. रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में शानदार चौका जड़ा. ग्रीन दूसरा ओवर लेकर आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन पर सिमट गई है. लियोन 34 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. अश्विन ने उनको विराट कोहली के हाथों कैच करवाया. अश्विन 6 विकेट लेने में कामयाब रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से खवाजा ने सबसे ज्यादा 180 रन की पारी खेली. ग्रीन ने भी 114 रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया. 10 मिनट के बाद भारतीय ओपनर्स मैदान पर होंगे.
अश्विन को इस पारी में पांचवां विकेट मिल गया है. मर्फी 41 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने 479 के स्कोर पर 9वां विकेट गंवाया है. लियोन क्रीज पर डटे हुए हैं.
मर्फी और लियोन के बीच 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. मर्फी 35 रन बनाकर खेल रहे हैं और यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर है. लियोन ने 20 रन बनाकर एक छोर संभाला हुआ है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 61 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 459 रन है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 450 के पार हो गया है. खवाजा के आउट होने के बाद मर्फी बेहतरीन पारी खेल रहे हैं. मर्फी 28 रन बना चुके हैं. लियोन भी 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है.
IND vs AUS 4th Test Live: ऑस्ट्रेलिया ने 154 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 429 रन बना लिए हैं. ल्योन 11 रन और मर्फी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs AUS 4th Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 150 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 417 रन बनाए. नाथन ल्योन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर टॉड मर्फी हैं. वे 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया को टी ब्रेक के ठीक बाद बड़ा झटका लगा. उस्मान ख्वाजा 180 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अक्षर पटेल ने शिकार बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान के साथ 412 रन बना लिए हैं.
India vs Australia 4th Test Live: ऑस्ट्रेलिया ने टी ब्रेक तक 7 विकेट के नुकसान के साथ 409 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 421 गेंदों में 180 रन बनाकर खेल रहे हैं. नाथन ल्योन 6 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के लिए अश्विन 4 विकेट ले चुके हैं. जबकि शमी ने 2 विकेट अपने नाम किए हैं.
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने 145 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 406 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 178 रन और नाथन ल्योन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs AUS 4th Test Live: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 7 विकेट के नुकसान के साथ 142 ओवरों के बाद 401 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 174 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर नाथन ल्योन हैं. वे 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs AUS 4th Test Live: ऑस्ट्रेलिया ने 138 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान के साथ 393 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 171 रन बनाकर खेल रहे हैं. नाथन ल्योन अभी तक खाता नहीं खोल सके हैं.
IND vs AUS 4th Test Live: ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा. मिचेल स्टार्क महज 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अश्विन ने पवेलियन भेजा. ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान के साथ 387 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा 165 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 20 चौके लगा चुके हैं.
IND vs AUS 4th Test Live: एलेक्सी कैरी के आउट होने के बाद मिचेल स्टार्क बैटिंग करने आए हैं. स्टार्क 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. ख्वाजा 164 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान के साथ 384 रन बना लिए हैं.
IND vs AUS 4th Test Live: रविचंद्रन अश्विन ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. कैमरून ग्रीन 170 गेंदों में 114 रन बनाकर आउट हुए. ग्रीन ने 18 चौके लगाए. इसके ठीक बाद एलेक्सी कैरी भी आउट हो गए. वे खाता तक नहीं खोल सके. अश्विन ने अब तक कुल 3 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 131 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 378 रन बना लिए हैं.
IND vs AUS 4th Test Live: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून ग्रीन और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर जम चुके हैं. इन दोनों के बीच 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. ग्रीन 111 रन और ख्वाजा 159 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ने में नाकाम साबित हुए हैं.
IND vs AUS Live: कैमरून ग्रीन ने शतक पूरा किया. वे 151 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 105 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 362 रन हो गया है. ग्रीन और ख्वाजा दोहरे शतकीय साझेदारी की ओर बढ़ रहे हैं.
IND vs AUS 4th Test Live: लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने 350 रन पूरे कर लिए हैं. कैमरून ग्रीन 96 रन बनाकर खेल रहे हैं. ख्वाजा का स्कोर 152 रनों तक पहुंच गया है.
India vs Australia 4th Test Live: लंच ब्रेक. ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक 29 ओवरों में 92 रन बनाए. इस तरह टीम ने कुल 119 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 347 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के बीच मजबूत साझेदारी बन गई है. इन दोनों ने 290 गेंदों में 177 रन बनाए. ख्वाजा 150 रन और ग्रीन 95 रनों के निजी स्कोर पर नाबाद हैं.
IND vs AUS 4th Test Live Score: उस्मान ख्वाजा ने 150 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 346 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके जड़े हैं. दूसरे छोर पर कैमरून ग्रीन 130 गेंदों में 85 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 13 चौके लगाए हैं. इन दोनों के बीच 167 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने 117 ओवरों में 337 रन बनाए हैं.
IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने 115 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 328 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के बीच मजबूत साझेदारी बन गई है. इसे भारतीय गेंदबाज अभी तक नहीं तोड़ पाए हैं. कप्तान रोहित शर्मा अक्षर पटेल को बॉलिंग अटैक में लाए हैं.
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने 113 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 313 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 336 गेंदों में 140 रन और कैमरून ग्रीन 117 गेंदों में 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 143 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने 113 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 313 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 336 गेंदों में 140 रन और कैमरून ग्रीन 117 गेंदों में 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 143 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने 113 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 313 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 336 गेंदों में 140 रन और कैमरून ग्रीन 117 गेंदों में 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 143 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
India vs Australia 4th Test Live: ऑस्ट्रेलिया ने 109 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 301 रन बना लिए हैं. ख्वाजा 133 रन और ग्रीन 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय गेंदबाज अभी तक इस जोड़ी को नहीं तोड़ सके हैं.
India vs Australia 4th Test Live: ऑस्ट्रेलिया ने 104 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 285 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा 122 रन और कैमरून ग्रीन 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 116 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
India vs Australia 4th Test Live: ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 275 रन बना लिए हैं. कैमरून ग्रीन 86 गेंदों में 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि उस्मान ख्वाजा 295 गेंदों में 114 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है.
India vs Australia 4th Test Live: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस की मां का निधन हो गया है. वे बीमार चल रही थीं. कमिंस की मां के निधन की बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम कालें रंग का आर्मबैंड पहनकर मैदान में उतरी है.
India vs Australia 4th Test Live: ऑस्ट्रेलिया ने 92 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 260 रन बना लिए हैं. कैमरून ग्रीन 68 गेंदों में 51 रन और उस्मान ख्वाजा 259 गेंदों में 107 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 90 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
India vs Australia 4th Test Live: अहमदाबाद टेस्ट में दूसरे दिन के खेल की शुरुआत हो गई है. कैमरून ग्रीन ने अर्धशतक पूरा किया. वे 67 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि उस्मान ख्वाजा 106 रन बनाकर खेल रहे हैं.
India vs Australia 4th Test Live: नमस्कार. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान के साथ 255 रन बना लिए हैं. अब दूसरे दिन के खेल की शुरुआत होगी. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
India vs Australia 4th Test Score Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान के साथ 255 रन बना लिए हैं. टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक जड़ा. वे नाबाद हैं और दूसरे छोर से कैमरून ग्रीन अर्धशतक के करीब हैं. वे भी नाबाद हैं. टीम इंडिया इस समय बैकफुट पर नजर आ रही है.
ऑस्ट्रेलिया ने मैच के पहले दिन गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने आए. हेड 44 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए. जबकि ख्वाजा 251 गेंदों में 104 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने 15 चौके लगाए हैं. ग्रीन ने 64 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाए. वे भी पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे थे.
स्टीव स्मिथ पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके. वे 135 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 8 रन बनाकर आउट हुए. पीटर हैंड्सकॉम्ब 27 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. मार्नस लाबुशेन महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे.
भारत के लिए पहले दिन का खेल खत्म होने तक मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटके. उन्होंने 17 गेंदों में 65 रन दिए और 2 मेडन ओवर निकाले. रविचंद्रन अश्विन ने 25 गेंदों में 57 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने 8 मेडन ओवर निकाले. रविंद्र जडेजा ने 20 ओवरों में 49 रन दिए और एक विकेट लिया. उमेश यादव और अक्षर पटेल को पहले दिन एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. दिलचस्प यह रहा कि कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को गेंदबाजी का मौका दिया. अय्यर ने एक ओवर फेंका.
प्लेइंग इलेवन -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुह्नमैन, टॉड मर्फी, नाथन लियोन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -