IND Vs AUS Day 2 Highlights: टीम इंडिया के लिए अच्छा रहा दूसरा दिन, दो विकेट खोकर 96 रन बनाए
IND Vs AUS Sydney Test Live Score Updates: ऑस्ट्रेलिया को 338 रन समेटने के बाद टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई. 70 के स्कोर पर टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट खोया. गिल की 50 रन की बदौलत टीम इंडिया अच्छे नोट पर दिन के खेल का अंत करने में कामयाब रही.
LIVE
Background
IND Vs AUS 3rd Test Live Score Updates: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सिडनी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल होगा. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया दो विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर काफी अच्छी स्थिति में है. लाबुशेन 67 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि स्मिथ भी 31 रन बना चुके हैं. सिडनी टेस्ट का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा और सिर्फ 55 ओवर का ही खेल हो पाया.
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और स्टार ओपनर डेविड वार्नर सिर्फ 5 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए. लेकिन डेब्यू कर रहे पुकोवस्की ने वार्नर का विकेट गिरने के बाद लाबुशेन के साथ मोर्चा संभाला.
अपने डेब्यू मैच में पुकोवस्की ने ना सिर्फ अर्धशतक लगाया बल्कि वह लाबुशेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप करने में भी कामयाब रहे. पुकोवस्की ने डेब्यू मैच में 62 रन बनाए.
पुकोवस्की के आउट होने के बाद स्मिथ और लाबुशेन ने मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत की. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की नाबाद साझेदारी हो चुकी है. भारतीय गेंदबाजों के लिए पहला दिन अच्छा नहीं रहा और सिर्फ सिराज और सैनी ही एक-एक विकेट हासिल कर पाए.
बता दें कि चार मैचों की बार्डर-गावस्कर सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने एडीलेड टेस्ट में जीत दर्ज की थी, जबकि टीम इंडिया मेलबर्न में 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में शानदार वापसी करने में कामयाब रही.