IND Vs AUS Day 2 Highlights: टीम इंडिया के लिए अच्छा रहा दूसरा दिन, दो विकेट खोकर 96 रन बनाए

IND Vs AUS Sydney Test Live Score Updates: ऑस्ट्रेलिया को 338 रन समेटने के बाद टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई. 70 के स्कोर पर टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट खोया. गिल की 50 रन की बदौलत टीम इंडिया अच्छे नोट पर दिन के खेल का अंत करने में कामयाब रही.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 08 Jan 2021 01:13 PM
सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए अच्छा कहा जा सकता है. दिन के खेल का अंत होने पर टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं. पहली पारी में हालांकि इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे है. खेल का अंत होने तक पुजारा 9 और रहाणे 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दोनों ओपनर्स को पवेलियन वापस भेजने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में पहली बार 300 का आंकड़ा पार किया है. स्टीव स्मिथ का फॉर्म में वापस आना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी राहत से कम नहीं है. हालांकि टीम इंडिया ने भी जडेजा के चार और बुमराह-सैनी के दो-दो विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 8 विकेट 122 रन के अंतराल में ही हासिल किए. पहले दिन बारिश से हुए नुकसान की भरपाई तीसरे दिन भी खेल आधा घंटा जल्दी शुरू करके होगी. तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे शुरू होगा.
कमिंस और लिएन के गेंदों के सामने अब भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी को रही है. रहाणे के लिए खिलाफ लिएन की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू भी इस्तेमाल किया. हालांकि रहाणे बच गए. टीम इंडिया ने 40 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाए हैं और उसके दो विकेट आउट हो चुके हैं. आज के दिन में सिर्फ पांच ओवर का खेल बाकी है. रहाणे 4 और पुजारा तीन रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
शुभमन गिल और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम इंडिया की रन गति बिल्कुल थम गई है. चार ओवर में सिर्फ एक रन आया है. टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन है. कमिंस बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और पुजारा को उनकी गेंदों को खेलने में परेशानी भी हो रही है. रहाणे ने एक रन बनाया है, जबकि पुजारा तीन रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. शुभमन गिल 50 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने हैं. गिल को कमिंस ने ग्रीन के हाथों आउट करवाया. अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया के दोनों ओपनर पवेलियन वापस जा चुके हैं. इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 85 रन है.
शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है. गिल टेस्ट क्रिकेट में अपनी तीसरी ही पारी में फिफ्टी लगाने में कामयाब रहे. गिल ने 100 गेंद में 8 चौकों की मदद से 50 रन बनाए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 85 रन है.
टीम इंडिया ने पहला विकेट गंवा दिया है. रोहित शर्मा 26 रन बनाने के बाद हेजलवुड को उनकी ही गेंदबाजी पर कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट रहे हैं. टीम इंडिया को हालांकि अच्छी शुरुआत मिली है और उसने एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 38 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ देने के लिए पुजारा क्रीज पर आए हैं.
टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे हैं. रोहित शर्मा 24 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि शुभमन गिल ने 31 रन बनाए हैं. टीम इंडिया 23 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाने में कामयाब हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज के सामने इन दोनों बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हो रही है.
टीम इंडिया ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. शुभमन गिल ने 27 रन बना लिए हैं, जबकि 22 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा काफी अच्छे फॉर्म में है और लिएन को निशाना बना रहे हैं. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 100 छक्के पूरे किए हैं और वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दी है. 15 ओवर के बाद इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 34 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 11 रन बनाए हैं. पिच बल्लेबाजी के लिए काफी आसान है और भारतीय ओपनर्स टीम इंडिया के लिए बड़े स्कोर की नींव रख सकते हैं.
दूसरे दिन का टी सेशन इंडिया के नाम रहा. इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 338 रन पर समेटने में सफलता हासिल की. इसके बाद 9 ओवर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 11 और शुभमन गिल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा और बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को 338 रन पर ही समेट दिया. हालांकि स्टीव स्मिथ ने 131 रन की शानदार पारी खेली. स्मिथ की पारी इस सेशन की सबसे बड़ी हाइलाइट भी रही.
टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिलती दिख रही है. पांच ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन है. शुभमन गिल तीन चौकों को मदद से 13 रन बना चुके हैं, जबकि रोहित शर्मा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही है.
टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए हैं. पहले ही ओवर में दोनों खिलाड़ी खाता खोलने में कामयाब रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क और हेजलवुड ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला है. टीम इंडिया को मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए अच्छी शुरुआत की जरूरत है.
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दूसरे दिन शानदार वापसी की है. इंडिया ने दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 8 बल्लेबाजों को 172 रन के अंदर ही पवेलियन वापस भेजा. स्टीव स्मिथ हालांकि अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक पूरा करने में कामयाब रहे और उन्होंने 131 रन की शानदार पारी खेली. लाबुशेन ने 91 और पुकोवस्की ने 62 रन बनाए. भारत की ओर से जडेजा ने 62 रन देकर चार विकेट लिए. बुमराह-सैनी 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे और सिराज को एक विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलियाई पारी 338 रन पर समाप्त हो गई है. स्टीव स्मिथ दो रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. जडेजा ने डायरेक्ट हिट के जरिए उन्हें पवेलियन वापस भेजा. स्टीव स्मिथ ने 131 रन की पारी खेली.
स्मिथ अब ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. स्मिथ खुद 128 पर पहुंच चुके हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 335 रन है. इस सीरीज में दोनों टीमों की तरफ से जिस तरह की बल्लेबाजी देखने को मिले है उसे देखते हुए इसे अच्छा स्कोर कहा जा सकता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को बेहद अच्छी शुरुआत मिली थी और टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की है.
जडेजा ने टीम इंडिया को एक और कामयाबी दिला दी है. 315 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना नौवां विकेट गंवाया. लिएन जीरो के स्कोर पर ही पवेलियन वापस लौटे. स्मिथ 109 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. स्मिथ का साथ देने के लिए अब आखिरी बल्लेबाज हेजलवुड क्रीज पर आए हैं. टीम इंडिया दूसरे सेशन में चार विकेट ले चुकी है.
टीम इंडिया को एक और कामयाबी मिल गई है. स्टार्क 24 रन बनाकर सैनी का शिकार हुए. स्टार्क ने हालांकि 30 गेंद में ही 24 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल में डालने की कोशिश की है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 310 रन है. स्मिथ का साथ देने के लिए लिएन क्रीज पर आए हैं. स्मिथ अब ज्यादा अटैक करने की कोशिश कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार हो गया है. ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस सीरीज में 300 रन बनाने में कामयाब हो पाया है. स्मिथ, लाबुशेन और पुकोवस्की ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की है और उसी का नतीजा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही है. ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 301 रन बना लिए हैं. स्मिथ 104 और स्टार्क 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
स्मिथ के लिए यह बड़ी राहत देने वाला शतक है. पिछले एक दशक में स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे शानदार बल्लेबाज साबित हुए हैं. लेकिन एशेज सीरीज के बाद से ही स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे. पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और इंडिया के खिलाफ शुरुआत दो मैचों में वह शतक के करीब भी नहीं पहुंच पाए. लेकिन अब उन्होंने शानदार तरीके से फॉर्म में वापसी की है.
स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक पूरा किया. तीन साल बाद ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर स्मिथ शतक लगाने में कामयाब हो पाए हैं. इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में स्मिथ काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन स्मिथ ने इस मैच में भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया है. स्मिथ को हालांकि एक बड़ी पारी खेलने की जरूरत है तभी ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच सकता है.
जडेजा ने टीम इंडिया को एक और कामयाबी दिला दी है. कमिंस बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 278 रन है. स्मिथ 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनका साथ देने के लिए स्टार्क क्रीज पर आए हैं.
2019 में खेली गई एशेज सीरीज के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट में शतक के करीब पहुंचे हैं. स्मिथ 94 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 268 रन हो गया है. नवदीप सैनी को दूसरे दिन पहली बार गेंदबाजी के लिए लगाया गया है.
जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को एक और बड़ी कामयाबी दिला दी है. बुमराह ने टिम पेन को एक रन पर बोल्ड कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 255 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. स्टीव स्मिथ 81 रन बनाकर एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं. स्मिथ का साथ देने के लिए पैट कमिंस क्रीज पर आए हैं. लेकिन टीम इंडिया ने दूसरे दिन 90 रन के अंदर ही चार विकेट हासिल कर मैच में मजबूती के साथ वापसी की है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 के पार हो गया है. इस सीरीज में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम 250 रन बनाने में कामयाब हुई है. स्मिथ 79 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि पेन ने अब तक खाता नहीं खोला है. नई गेंद के बावजूद गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद नहीं मिल रही है. ऑस्ट्रेलिया मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए कम से कम 400 रन बनाना चाहेगी.
लंच सेशन के बाद खेल दोबारा शुरू हो गया है. 76 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे स्मिथ का साथ देने के लिए कप्तान टिम पेन क्रीज पर आए हैं. पेन ने पहले मैच में 73 रन की शानदार पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर से अपने कप्तान से अच्छी पारी की उम्मीद होगी. भारत की तरफ से लंच सेशन के बाद बुमराह और सिराज का गेंदबाजी करना जारी है.
दूसरा दिन का पहला सेशन कुल मिलाकर टीम इंडिया के नाम रहा. 29.5 ओवर के खेल में टीम इंडिया ने 83 रन खर्च किए और वह लाबुशेन समेत तीन विकेट लेने में कामयाब रही. पहले सेशन में जडेजा ने लाबुशेन-वेड का विकेट लिया, जबकि बुमराह ने ग्रीन को खाता खोलने का मौका ही नहीं दिया. स्मिथ का फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन सकता है. स्मिथ 76 रन बनाकर खेल रहे हैं और उन्होंने पिछले दो मैचों की गलतियों से सबक लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक 5 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए हैं. चूंकि यह पिच फ्लैट है और यहां गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ है नहीं इसलिए पेन, कमिंस, स्टार्क और लिएन भी बल्लेबाजी से योगदान दे सकते हैं. टीम इंडिया को दूसरे सेशन में अच्छी गेंदबाजी को कायम रखने की जरूरत होगी.
बुमराह ने टीम इंडिया को एक और कामयाबी दिला दी है. ग्रीन बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 249 रन है. अंपायर ने इसी के साथ लंच लेने का बी फैसला किया है. स्मिथ 76 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
स्मिथ 73 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और अभी तक उन्हें किसी तरह की परेशानी में देखा नहीं गया है. टीम इंडिया को नई गेंद से बुमराह से विकेट लेने की उम्मीद होगी. अगर इस सेशन में इंडिया स्मिथ का विकेट लेने में कामयाब हो जाती है तो यह सेशन पूरी तरह से उसके नाम रहेगा.
टीम इंडिया ने नई गेंद ले ली है. बुमराह को गेंदबाजी पर वापस लाया गया है. ऑस्ट्रेलिया चार विकेट के नुकसान पर 245 रन बना चुकी है. स्मिथ 73 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया है. अगर टीम इंडिया नई गेंद से स्मिथ का विकेट लेने में कामयाब नहीं होती है तो उसके लिए मुश्किल काफी बढ़ सकती है.
टीम इंडिया को एक और कामयाबी मिल गई है. मैथ्यू वेड अकैट करने की कोशिश कर रहे थे और वह जडेजा की गेंद पर आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. वेड ने आउट होने से पहले 13 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 232 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया है. स्मिथ 60 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन यहां से टीम इंडिया के पास मैच में वापसी करने का अच्छा मौका है.
मीडिल ऑर्डर में आते ही वेड के तेवर भी बदल गए हैं. ओपनर की भूमिका में वेड ज्यादा डिफेंस करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अब वह अपने नेचुरल अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और आते ही गेंदबाजों पर अटैक करना शुरू कर दिया है. नई गेंद मिलने में अभी पांच ओर बाकी हैं और ऑस्ट्रेलिया तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बना चुका है. स्मिथ 56 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सिडनी की पिच काफी स्लो है.
करीब 20 मिनट बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. स्मिथ 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. हालांकि बारिश से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लाबुशेन का विकेट गंवा दिया. लाबुशेन ने 91 रन बनाए. वेड को इस सीरीज में पहली बार मीडिल ऑर्डर में खेलने का मौका मिला है. स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ वेड अच्छी बल्लेबाजी करते आए हैं और वह इस पिच पर खतरनाक साबित हो सकते हैं.
बारिश की वजह से एक बार फिर से खेल में बाधा पहुंची है. हालांकि इस बार भी बारिश बेहद हल्की है. इंडिया पहले सेशन में लाबुशेन का बड़ा विकेट लेने में कामयाब रही है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 213 रन है. स्मिथ का फिफ्टी लगाना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी राहत की बात है. ऑस्ट्रेलिया हालांकि अब स्टीव स्मिथ से एक बड़ी पारी की उम्मीद करेगा.
स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. स्मिथ पहली बार इंडिया के खिलाफ इस सीरीज में फिफ्टी लगा पाए हैं. स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 30वां अर्धशतक है और इंडिया के खिलाफ चौथा. स्मिथ 52 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 213 रन है.
लाबुशेन 91 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर अंजिक्या रहाणे के हाथों में कैच थमाकर पवेलियन वापस जा चुके हैं. पहली बार लाबुशेन अपने टेस्ट करियर में नर्वस 90 का शिकार हुए हैं. लाबुशेन के विकेट के साथ ही उनकी स्मिथ के साथ 100 रन की साझेदारी का अंत भी हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 206 रन है. 47 रन बनाकर खेल रहे स्मिथ का साथ देने के लिए वेड क्रीज पर आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में दूसरी बार अपने स्कोरबोर्ड को 200 के पास ले जाने में कामयाब रही है. हालांकि इस बार ऑस्ट्रेलिया ने 200 रन पर सिर्फ दो विकेट गंवाए हैं और वह काफी मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है. 70 ओवर का खेल पूरा होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए हैं. लाबुशेन 87 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि स्मिथ 47 रन पर पहुंच चुके हैं.
10 मिनट के अंतराल के बाद ही मैच दोबारा शुरू हो गया. बारिश बेहद हल्की थी और तुरंत बंद हो गई. स्मिथ 42 और लाबुशेन 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन है. इस सीरीज में पहली बार ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. लाबुशेन इंडिया के खिलाफ अपने पहले शतक के करीब पहुंच चुके हैं.
बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए हैं. लाबुशेन अपने शतक के करीब पहुंच गए हैं और 78 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि स्मिथ 42 रन पर खेल रहे हैं. सुबह करीब 50 मिनट का खेल हुआ है और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को किसी तरह की परेशानी नज़र नहीं आ रही है.
सिडनी में दोबारा से हल्की बारिश शुरू हो गई है. खिलाड़ी मैदान से वापस जा रहे हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि यह बेहद हल्की बारिश है और जल्द ही मैच दोबारा शुरू हो सकता है. आज मौसम विभाग ने बारिश की संभावना नहीं जताई थी.
दूसरे दिन 40 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अब तक कोई परेशानी नहीं हुई है. पिच पूरी तरह से बल्लेबाजी के लिए बेहद आसान नज़र आ रही है और इसमें अभी तक गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 187 रन है. लाबुशेन 77 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि स्मिथ भी 42 पर पहुंच चुके हैं.
7 ओवर के बाद ही कप्तान रहाणे ने गेंदबाजी में बदलाव कर दिया है. पहले दिन जडेजा को सिर्फ तीन ओवर फेंकने का मौका मिला था, लेकिन आज उन्हें फर्स्ट चेंज में ही गेंदबाजी के लिए लाया गया है. स्मिथ 40 और लाबुशेन 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया अपने कल के स्कोर में 15 रन और बढ़ाकर 181 पर पहुंच चुका है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हालांकि कल की तरह भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक नज़र नहीं आ रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें पिच से किसी तरह की परेशानी भी नहीं हो रही है.
आज दिन के खेल में 9 ओवर अतिरिक्त फेंके जाएंगे. पहले दिन के खेल में हुए 35 ओवर के नुकसान की भरपाई हर दिन जल्दी मैच शुरू करके होगी. फैंस के लिए राहत की बात है कि आज और अगले कुछ दिन तक सिडनी का मौसम साफ रहने की संभावना है, इसलिए यह मैच आराम से पांच दिन चल सकता है. सिडनी की पिच हमेशा की तरह थोड़ी स्लो भी है इसलिए मैच का नतीजा पांचवें दिन ही आने की संभावना है.
दूसरे दिन अब तक हुए चार ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया 9 रन अपने स्कोर बोर्ड में जोड़ने में कामयाब रही है. ये सभी 9 रन स्मिथ के बल्ले से ही निकले हैं. स्मिथ 40 रन पर पहुंच चुके हैं, जबकि लाबुशेन ने अभी अपने कल के 67 रन के स्कोर में एक रन भी नहीं जोड़ा है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 175 रन है.
दूसरे दिन का खेल जल्दी शुरू हुआ है. पहले दिन बारिश की वजह से 35 ओवर के खेल का नुकसान हुआ. अगले चार दिन में खेल को जल्दी शुरू करके उन ओवर्स की भरपाई करने की कोशिश की जाएगी. स्मिथ का अच्छा फॉर्म दूसरे दिन भी जारी है और उन्होंने बुमराह को अच्छे शॉट्स लगाए हैं. लाबुशेन कल ही तरह ही बेहद मदजबूती के साथ डटे हुए नज़र आ रहे हैं. पिच स्लो होने की वजह से भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.

बैकग्राउंड

IND Vs AUS 3rd Test Live Score Updates: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सिडनी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल होगा. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया दो विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर काफी अच्छी स्थिति में है. लाबुशेन 67 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि स्मिथ भी 31 रन बना चुके हैं. सिडनी टेस्ट का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा और सिर्फ 55 ओवर का ही खेल हो पाया.


 


ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और स्टार ओपनर डेविड वार्नर सिर्फ 5 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए. लेकिन डेब्यू कर रहे पुकोवस्की ने वार्नर का विकेट गिरने के बाद लाबुशेन के साथ मोर्चा संभाला.


 


अपने डेब्यू मैच में पुकोवस्की ने ना सिर्फ अर्धशतक लगाया बल्कि वह लाबुशेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप करने में भी कामयाब रहे. पुकोवस्की ने डेब्यू मैच में 62 रन बनाए.


 


पुकोवस्की के आउट होने के बाद स्मिथ और लाबुशेन ने मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत की. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की नाबाद साझेदारी हो चुकी है. भारतीय गेंदबाजों के लिए पहला दिन अच्छा नहीं रहा और सिर्फ सिराज और सैनी ही एक-एक विकेट हासिल कर पाए.


 


बता दें कि चार मैचों की बार्डर-गावस्कर सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने एडीलेड टेस्ट में जीत दर्ज की थी, जबकि टीम इंडिया मेलबर्न में 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में शानदार वापसी करने में कामयाब रही.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.