Ind vs Aus Stumps Day 1: पहले दिन का खेल समाप्त, भारत ने बनाए 6 विकेट खोकर 233 रन
Adelaide Test: पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है. टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 233 रन बना लिये हैं.
LIVE
Background
IND Vs AUS 1st Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से चार टेस्ट मैचों की बार्डर-गावस्कर सीरीज शुरू हो रही है. इंडिया ने 2018-19 में बार्डर-गावस्कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार दोबारा से बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने कब्जे में लेने की कोशिशों में लगी है.
पिछली सीरीज की तुलना में टीम इंडिया में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. पहले टेस्ट में कप्तान विराट कोहली के खेलने से टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है. टीम इंडिया को पुजारा को बड़ी उम्मीदें होंगी क्योंकि वह पिछली सीरीज में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे. इसके अलावा बुमराह और शमी की जोड़ी का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण रहने वाला है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम हालांकि पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है. बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद स्मिथ ने एशेज सीरीज में शानदार वापसी की है. स्मिथ भारत के खिलाफ खेले गए पिछले 8 टेस्ट में 7 शतक लगा चुके हैं. स्मिथ हालांकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टेस्ट में एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए थे.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को मार्नस लाबुशेन बड़ी उम्मीदें हैं. एशेज में कनकशन के तौर पर स्मिथ का रिप्लेसमेंट बनने के बाद से ही लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के सबसे मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरे हैं.
ऑस्ट्रेलिया को हालांकि डेविड वार्नर की कमी जरूर खलेगी. डेविड वार्नर चोटिल होने की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. मैथ्यू वेड वार्नर की अनुपस्थिति में जो बर्न्स के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालने जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम में कैमरून ग्रीन का डेब्यू होने जा रहा है.
टीमें
Team India: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
Australia Probable Playing 11: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोस हेजलवुड और नॉथन लियोन