Ind vs Aus Stumps Day 1: पहले दिन का खेल समाप्त, भारत ने बनाए 6 विकेट खोकर 233 रन
Adelaide Test: पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है. टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 233 रन बना लिये हैं.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
17 Dec 2020 05:11 PM
Ind vs Aus, LIVE Updates: भारत का स्कोर 89 ओवर के बाद 233/6
पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है. टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 233 रन बना लिये हैं. आर. अश्विन 17 गेंदों पर नाबाद 15 रन औऱ ऋद्धिमान साहा 25 गेंदों नाबाद 09 रन बनाए. तीसरा सेशन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाम रहा. हालांकि अंतिम वक्त में साहा औऱ अश्विन ने रनों की गति को जरूर बढ़ाया.
Ind vs Aus, LIVE Updates: भारत का स्कोर 88 ओवर के बाद 229/6
आर. अश्विन 17 गेंदों पर 15 रन औऱ ऋद्धिमान साहा 19 गेंदों 05 रन खेल रहे हैं. टीम इंडिया इस वक्त मुश्किलों में फंसी नजर आ ऱही है. दोनों बल्लेबाज संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
Ind vs Aus, LIVE Updates: भारत का स्कोर 86 ओवर के बाद 215/6
आर. अश्विन 09 गेंदों पर 07 रन औऱ ऋद्धिमान साहा 14 गेंदों 02 रन खेल रहे हैं. टीम इंडिया इस वक्त मुश्किलों में फंसी नजर आ ऱही है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शानदार बॉलिंग कर रहे हैं.
Ind vs Aus, LIVE Updates: भारत का स्कोर 84 ओवर के बाद 207/6
भारतीय टीम को हनुमा विहारी के रूप में छठा झटका लगा है. आर. अश्विन 01 गेंदों पर 01 रन औऱ ऋद्धिमान साहा 10 गेंदों 00 रन खेल रहे हैं. टीम इंडिया इस वक्त मुश्किलों में फंसी नजर आ ऱही है.
Ind vs Aus, LIVE Updates: भारत का स्कोर 83 ओवर के बाद 202/5
भारतीय टीम को अजिंक्य रहाणे के रूप में पांचवां झटका लगा है. हनुमा विहारी 23 गेंदों पर 12 रन औऱ ऋद्धिमान साहा 07 गेंदों 00 रन खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा है. अजिंक्य रहाणे 92 गेंदों पर 42 रन बनाकर Lbw हो गये हैं. इस समय टीम इंडिया मुश्किलों में फंसी दिख रही है. स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवीं सफलता दिलाई. भारत का स्कोर 81 ओवर के बाद 196/5
Ind vs Aus, LIVE Updates: भारत का स्कोर 80 ओवर के बाद 193/4
भारतीय टीम को विराट कोहली के रूप में चौथा झटका लगा है. हनुमा विहारी 13 गेंदों पर 04 रन औऱ अंजिक्य रहाणे 91 गेंदों 42 रन खेल रहे हैं. विराट के विकेट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी सेशन में जबरदस्त वापसी की है.
भारतीय टीम को चौथा झटका लगा है. विराट कोहली 180 गेंदों पर 74 रन बनाकर रन आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके लगाये.
Ind vs Aus, LIVE Updates: विराट कोहली 173 गेंदों पर 67 रन औऱ अंजिक्य रहाणे 75 गेंदों 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने रनों की गति को तेज कर दिया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया बॉलर विकेट की तलाश में जुटे हैं. मैच काफी कड़ा औऱ कांट की टक्कर का देखने को मिल रहा है.
Ind vs Aus, LIVE Updates: विराट कोहली 167 गेंदों पर 66 रन औऱ अंजिक्य रहाणे 55 गेंदों 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं. भारत का 70 ओवर के बाद स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन हो गया है. ऑस्ट्रेलिया टीम शानदार बॉलिंग कर रही है. लेकिन विराट ने अपने हाथ खोल लिये हैं.
Ind vs Aus, LIVE Updates: विराट कोहली औक अंजिक्य रहाणे क्रीज पर मौजूद हैं. विराट कोहली 149 गेंदों पर 55 रन औऱ अंजिक्य रहाणे 49 गेंदों 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. मुकाबला कड़ा औऱ कांटे की टक्कर का देखने को मिल रहा है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट में फिफ्टी जड़ी. कप्तान कोहली शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. उनके साथ रहाणे क्रीज पर मौजूद हैं. विराट 129 गेंदों पर 52 रन और अंजिक्य रहाणए 45 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 62 ओवर के बाद 133/3
चायकाल के बाद टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन से आगे खेलना शुरू कर दिया है. ये सेशन दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है. ऑस्ट्रेलिया इस सेशन में ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल करने की कोशिश करेगी, जबकि भारतीय बल्लेबाजों पर विकेट बचाने के साथ रन गति को भी थोड़ा बढ़ाने का दबाव रहेगा.
दूसरे सेशन में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहद ही संभलकर बल्लेबाजी की. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लगातार दबाव बना रखा है. ऑस्ट्रेलिया के पास विराट कोहली को आउट करने का मौका था, पर कप्तान पेन डीआरएस लेने से चूक गए. पुजारा का विकेट टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका रहा, क्योंकि पृथ्वी शॉ का विकेट गिरने के बाद से उन्होंने एक छोर को मजबूती से संभाल रखा था. टीम इंडिया को आखिरी सेशन में अंजिक्य रहाणे और विराट कोहली से अच्छी पार्टनरशिप की उम्मीद होगी.
टीम इंडिया के रनों की रफ्तार एक बार फिर से बेहद धीमी हो गई है. रहाणे ने 19 गेंद में सिर्फ 2 रन बनाए हैं. चायकाल तक टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन है. विराट कोहली 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे सत्र में टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार होते ही बड़ा झटका लगा है. बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे पुजारा 43 के स्कोर पर लेग स्लीप में कैच आउट हो गए हैं. पुजारा को अंपायर ने आउट नहीं दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस का इस्तेमाल किया और कप्तान पेन का फैसला सही साबित हुए. अंजिक्य रहाणे कोहली का साथ देने के लिए मैदान पर आए हैं.
पुजारा ने 148 गेंदों के बाद अपनी पारी का पहला चौका लगाया है. पुजारा हालांकि दो गेंदों पर दो चौके लगाने में कामयाब रहे. 152 गेंद पर पुजारा ने 40 रन बनाए हैं, जबकि कोहली ने 97 गेंद पर 34 रन बनाए हैं. इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 97 रन है.
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. 32 रन पर दोनों ओपनर्स को गंवाने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में नज़र आ रही थी, लेकिन पुजारा और कोहली ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की. विराट कोहली 29 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि पुजारा 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंडिया का स्कोर 82 रन है.
विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना करते हुए बेहद परेशानी हो रही है. कई मौकों पर विराट गेंद को समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. 45 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 81 रन है. विराट कोहली 29 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि पुजारा का स्कोर 30 हो गया है. स्टार्क की जगह अब ग्रीन गेंदबाजी कर रहे हैं.
लिएन की गेंदों को टर्न के साथ उछाल भी मिल रहा है इसलिए पुजारा को उन्हें खेलने में थोड़ी दिक्कत हो रही है. लिएन ने पिछले दो ओवर मेडन फेंके हैं. दूसरे छोर से स्टार्क ने दोबारा कसी हुई गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. 42 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 73 रन है. पुजारा 28 और कोहली 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
39 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 71 रन है. लिएन और स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी कर रहे हैं. स्टार्क 10 ओवर में 21 रन खर्च कर चुके हैं, जबकि लिएन ने चार ओवर में 10 रन दिए हैं. पुजारा 127 गेंद पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली दो चौकों की मदद से 21 रन पर पहुंच गए हैं. लिएन का एक छोर से गेंदबाजी करना जारी है.
टिन पेन ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए पहली बार स्पिन गेंदबाज नॉथन लिएन को गेंदबाजी के लिए बुलाया है. लिएन के आते ही पुजारा और कोहली ने रनगति को बढ़ाना शुरू कर दिया है. लिएन के दो ओवर में 9 रन आए हैं. दूसरे छोर से कमिंस का गेंदबाजी करना जारी है. 34 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 66 रन है. पुजारा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि कोहली ने एक चौके समेत 16 रन बनाए हैं.
अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए कई बार आलोचना का शिकार हो चुके पुजारा अपने पुराने अंदाज में ही बल्लेबाजी कर रहे हैं. पुजारा ने 100 गेंद पर 18 रन बनाए हैं. पुजारा हालांकि अपनी बल्लेबाजी को लेकर कह चुके हैं कि जरूरत पड़ने पर वह तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं. लेकिन जिस गति से टीम इंडिया खेल रही है उससे दिन के खेल का अंत होने तक 200 रन तक स्कोर पहुंचना मुश्किल लग रहा है.
डिनर ब्रेक के बाद भी कमिंस शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. कमिंस की गेंदों पर कोहली और पुजारा दोनों को ही बेहद परेशानी हो रही है. 29 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान के 45 रन है. पुजारा 101 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि कोहली ने 33 गेंद पर 7 रन बनाए हैं. कमिंस ने अपने 8 ओवर में सिर्फ 6 रन खर्च किए हैं.
डिनर सेशन खत्म होने के बाद पुजारा और कोहली भारतीय पारी को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे सेशन में गेंदबाजी की शुरुआत हेजलवुड ने की. हेजलवुड का ओवर मेडन रहा. दूसरे सेशन में दूसरा ओवर कमिंस लेकर आए हैं.
पहले टेस्ट के पहले सेशन में कप्तान विराट कोहली का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित होता नहीं दिखाई दे रहा है. मैच की दूसरी गेंद पर ही स्टार्क ने पृथ्वी शॉ को बोल्ड करके टीम इंडिया को तगड़ा झटका दिया. पहला विकेट गिरने के बाद मयंक अग्रवाल और पुजारा ने भारतीय पारी को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी इस दौरान बेहद कसी हुई बॉलिंग की. मयंक अग्रवाल कमिंस की अंदर आती गेंद को समझ नहीं पाए और 17 रन बनाकर बोल्ड हो गए. डिनर ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 25 ओवर में 41 रन है. पुजारा 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि कोहली ने 5 रन बनाए हैं. पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन गेंदबाज से बॉलिंग नहीं करवाई.
पहला सेशन खत्म हो गया है. पहले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़े. डिनर ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 2 विकेट के नुकसान 41 रन है. पुजारा 17 और विराट कोहली पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. कमिंस को मयंक अग्रवाल का विकेट मिला, जबकि स्टार्क ने मैच की दूसरी ही गेंद पर पृथ्वी शॉ को पवेलियन भेज दिया था.
कैमरून ग्रीन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला ओवर पूरा किया. ग्रीन के गेंदों पर एक्स्ट्रा बाउंस जरूर मिल रहा है, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हेंने संभलकर खेला. ग्रीन के पहले ओवर से तीन रन आए. टीम इंडिया का स्कोर 23 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन है. पुजारा 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि कोहली ने दो रन बनाए हैं.
20 ओवर तक भारत ने 32 रन बना लिए हैं. वहीं भारत के दो विकेट भी गिर चुके हैं. मयंक अग्रवाल को कमिंस ने बोल्ड कर दिया. मयंक अग्रवाल ने 40 गेंद में 17 रन बनाए, इसमें दो चौके भी शामिल है.
पहले टेस्ट मैच के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद ही मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज दो विकेट चटकाने में कामयाब तो हुए ही हैं, साथ ही भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने के मौके ही नहीं दिए हैं. 21 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 34 रन है. पुजारा 14 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि कोहली ने अपना खाता खोला है.
टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. कमिंस के अंदर आती गेंद को मयंक अग्रवाल समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. अग्रवाल ने आउट होने से पहले 40 गेंद में 17 रन बनाए. टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 32 रन है. 14 रन बनाकर खेल रहे पुजारा का साथ देने के लिए विराट कोहली मैदान पर आए हैं.
पेन ने स्टार्क को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया है. स्टार्क का छोर हालांकि बदला गया है और वह हेजलवुड के स्थान पर गेंदबाजी कर रहे हैं. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 25 रन है. पिछले दोनों ओवर मेडन रहे हैं. पुजारा 52 गेंद में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि मयंक अग्रवाल ने 32 गेंद में 10 रन बनाए हैं.
12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन है. पृथ्वी शॉ का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया है. पुजारा और मयंक अग्रवाल दोनों को कुछ गेंदों को खेलने में परेशानी भी हुई है. लेकिन दोनों ही खिलाड़ी पिच पर डटे हुए हैं.
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी में पहला बदलाव किया है. ऑस्ट्रेलिया को दूसरी गेंद पर ही विकेट दिलाने वाले स्टार्क के स्थान पर पैट कमिंस गेंदबाजी करने आए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया हेजलवुड से दूसरे छोर से गेंदबाजी करवाना जारी रखती है या फिर ग्रीन को गेंदबाजी के लिए लाया जाता है.
धीमी शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने रन गति को थोड़ा बढ़ाने की कोशिश की है. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 16 रन है. पुजारा 31 गेंद पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि मयंक अग्रवाल ने 21 गेंद पर 6 रन बनाए हैं.
स्टार्क की गेंदों पर टीम मयंक अग्रवाल और पुजारा दोनों को ही परेशानी हो रही है. स्टार्क की गेंदों पर अतिरिक्त बाउंस मिल रहा है इसलिए बल्लेबाजों को गेंद जज करने में दिक्कत हो रही है. ऐसा माना जाता है कि नई पिंक गेंद 25 ओवर तक बल्लेबाजों को परेशान करती है. अगर टीम इंडिया इस दौरान एक या दो विकेट और गंवा देती है तो उसकी दिक्कत काफी बढ़ जाएगी.
जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरा ओवर लेकर आए हैं. इसका मतलब हुआ कि पैट कमिंस पहले चेंज के बाद गेंदबाजी करने आएंगे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर में ही विकेट झटककर टीम इंडिया को दबाव में डाल दिया है. मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा अब ज्यादा संभलकर बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे.
पृथ्वी शॉ का विकेट गिरने के बाद पुजारा और मयंक अग्रवाल संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 7 रन है. पुजारा ने 20 गेंद में 2 रन बनाए हैं, जबकि मयंक अग्रवाल 14 गेंद में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. मैच की दूसरी गेंद पर ही स्टार्क ने पृथ्वी शॉ को बोल्ड कर दिया है. मयंक अग्रवाल का साथ देने के लिए अब चेतेश्वर पुजारा मैदान पर आए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकती थी.
डे नाइट टेस्ट में सबकी नज़रें ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क पर हैं जो कि 7 डे नाइट मुकाबलों में 42 विकेट हासिल किए हैं. स्टार्क हालांकि लिमिटिड ओवर सीरीज के दौरान आउट ऑफ फॉर्म नज़र आ रहे थे. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्टार्क टीम इंडिया के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान कर सकते हैं.
कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद कभी भी टेस्ट मैच में हार का सामना नहीं किया है. विराट कोहली अब तक 25 टेस्ट में टॉस जीतने में कामयाब रहे हैं. इन 25 मैचों में टीम इंडिया को 21 बार जीत मिली है, जबकि चार मैच ड्रॉ रहे हैं.
Australia: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोस हेजलवुड और नॉथन लियोन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 वैसी ही जैसे कयास लगाए जा रहे थे. जो बर्न्स के साथ मैथ्यू वेड ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे. कैमरून ग्रीन छटे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और अतिरिक्त गेंदबाज की भूमिका भी निभाएंगे. तेज गेंदबाजी की कमान हेजलवुड, कमिंस और स्टार्क के हाथों में रहेगी.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर चुकी है. टीम इंडिया की तरफ से मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडिलेड ओवल मैदान पर चार डे-नाइट मुकाबले खेले हैं और वह हर बार जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डे नाइट टेस्ट में मिचेल स्टार्क सबसे कामयाब गेंदबाज बनकर उभरते हैं. स्टार्क अब तक खेले गए 7 डे-नाइट टेस्ट में 42 विकेट ले चुके हैं. वहीं इंडिया ने अब तक सिर्फ एक डे-नाइट खेला है वो भी अपने घर पर.
ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस के बाद ही मैच में खेलने वाले अपने 11 खिलाड़ियों का एलान करेगी. ऑस्ट्रेलिया को हालांकि मैच से पहले स्मिथ के पूरी तरह से फिट होने से बड़ी राहत मिली है. मैथ्यू वेड इस मैच में ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. खराब फॉर्म में होने के बावजूद जो बर्न्स का खेलना तय माना जा रहा है.
Team India: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में कैमरून ग्रीन का डेब्यू कंफर्म हो गया है. टॉस से पहले पैट कमिंस ने ग्रीन को बैगी ग्रीन कैप दी है. टिन पेन और जस्टिन लैंगर ने पहले ही ग्रीन के डेब्यू के संकेत दिए थे. सवाल सिर्फ ग्रीन के कनकशन को लेकर था. लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं और वह आज अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा है. फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन है. लेकिन अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब हो जाती है तो ना सिर्फ वह प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन बनेगी बल्कि उसके पास फाइनल में जगह पक्की करने का मौका भी होगा.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत डे-नाइट टेस्ट से होने जा रही है. डे-नाइट टेस्ट में लाल की बजाए पिंक बॉल का इस्तेमाल होता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक सात डे नाइट मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया के पास बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सिर्फ एक ही डे-नाइट टेस्ट का अनुभव है. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर यह मुकाबला होने की वजह से मेजबान का पलड़ा भारी माना जा रहा है.
बैकग्राउंड
IND Vs AUS 1st Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से चार टेस्ट मैचों की बार्डर-गावस्कर सीरीज शुरू हो रही है. इंडिया ने 2018-19 में बार्डर-गावस्कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार दोबारा से बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने कब्जे में लेने की कोशिशों में लगी है.
पिछली सीरीज की तुलना में टीम इंडिया में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. पहले टेस्ट में कप्तान विराट कोहली के खेलने से टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है. टीम इंडिया को पुजारा को बड़ी उम्मीदें होंगी क्योंकि वह पिछली सीरीज में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे. इसके अलावा बुमराह और शमी की जोड़ी का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण रहने वाला है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम हालांकि पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है. बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद स्मिथ ने एशेज सीरीज में शानदार वापसी की है. स्मिथ भारत के खिलाफ खेले गए पिछले 8 टेस्ट में 7 शतक लगा चुके हैं. स्मिथ हालांकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टेस्ट में एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए थे.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को मार्नस लाबुशेन बड़ी उम्मीदें हैं. एशेज में कनकशन के तौर पर स्मिथ का रिप्लेसमेंट बनने के बाद से ही लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के सबसे मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरे हैं.
ऑस्ट्रेलिया को हालांकि डेविड वार्नर की कमी जरूर खलेगी. डेविड वार्नर चोटिल होने की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. मैथ्यू वेड वार्नर की अनुपस्थिति में जो बर्न्स के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालने जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम में कैमरून ग्रीन का डेब्यू होने जा रहा है.
टीमें
Team India: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
Australia Probable Playing 11: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोस हेजलवुड और नॉथन लियोन