WTC Final 2023: मैच के दौरान लड़के ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, कॉमेंट्री में रिकी पोंटिंग की प्रतिक्रिया हुई वायरल
India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के चौथे दिन खेल के दौरान स्टैंड में एक लड़के ने लड़की को प्रपोज किया, जिसे लड़की ने स्वीकार कर लिया.
IND vs AUS Love Proposal At Oval: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) मुकाबले में काफी रोमांच अब तक देखने को मिला है. इस दौरान ओवल क्रिकेट ग्राउंड के स्टैंड पर भी एक खूबसूरत नजारा दिखा. यहां पर एक लड़के ने अपनी प्रेमिका प्रपोज किया जिसे उसने स्वीकार कर लिया. इस दौरान यह पूरा पल कैमरे की नजरों में कैद हो गया.
सोशल मीडिया पर भी इस फोटो को वायरल होने में अधिक समय नहीं लगा. इसी बीच उस दौरान कॉमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की भी प्रतिक्रिया अब वायरल हो रही है. पोंटिंग ने इस दौरान कॉमेंट्री में कहा कि आजकल लोग कैमरे में आने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. हालांकि लड़के ने जब अपनी प्रेमिका को अंगूठी पहनाई तो उस दौरान स्टैंड में बैठे सभी दर्शकों ने तालियां बजाकर उन्हें शुभकामनाएं दी.
Ricky Ponting (on the proposal) said, "people will do anything to come on the television".#OneFamily #WTC23 #AUSvIND #WTCFinal2023 #WTCFinal #WTC23Final #umeshyadav #Siraj #Shami #Labuschagne #ShardulThakur #ViratKohli #RohitSharma𓃵 #Oval #INDvsAUS #Pujara #County #Gill #Green pic.twitter.com/FInfH9g8yD
— SAI_0605 (@nlokeshsai) June 10, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने दिया भारत को 444 रनों का विशाल लक्ष्य
WTC फाइनल मुकाबले को लेकर बात की जाए तो इसमें अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी दिखाई दिया है. खेल के चौथे दिन कंगारू टीम ने दूसरे सत्र में अपनी दूसरी पारी को 270 रनों के स्कोर पर घोषित करते हुए भारत को 444 रनों का विशाल लक्ष्य इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए दिया है.
टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सकारात्मक तरीके से अब तक बल्लेबाजी की लेकिन इस दौरान वह अपने 3 अहम विकेट गंवा चुकी थी. गिल जहां 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे वहीं कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 43 रन जबकि चेतेश्वर पुजारा 27 रन बनाकर अहम समय पर अपना विकेट गंवा बैठे.
यह भी पढ़ें...