IND vs AUS: मैन ऑफ द मैच स्टीव स्मिथ ने खोला अपनी सफलता का राज, खुद को बताया भाग्यशाली
मैन ऑफ द मैच स्टीव स्मिथ ने कहा कि मुझे ऐसी पारी की पिछले कुछ महीनों से तलाश थी, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पा रहा था. पिछले कुछ दिनों से जहां मैं चाहता हूं वहां अच्छे से गेंद को हिट किया और अपनी लय हासिल की.
![IND vs AUS: मैन ऑफ द मैच स्टीव स्मिथ ने खोला अपनी सफलता का राज, खुद को बताया भाग्यशाली india vs australia man of the match steve smith called himself fortunate IND vs AUS: मैन ऑफ द मैच स्टीव स्मिथ ने खोला अपनी सफलता का राज, खुद को बताया भाग्यशाली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/16120444/steve-smith.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत के खिलाफ पहले वनड मैच में तूफानी शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्हें ऐसी पारी की कुछ महीनों से तलाश थी. मैन ऑफ द मैच स्मिथ ने 66 गेंद में 105 रनों की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 375 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया ने मैच में भारत को 66 रनों से हराया.
स्मिथ ने कहा कि मुझे ऐसी पारी की पिछले कुछ महीनों से तलाश थी, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पा रहा था. पिछले कुछ दिनों से जहां मैं चाहता हूं वहां अच्छे से गेंद को हिट किया और अपनी लय हासिल की. उन्होंने कहा, 'मैं जब पिच पर उतरा तो ज्यादा नहीं सोच रहा था. मैंने गेंद देखी और हिट किया तथा ऐसा मैं तब करता हूं जब अपनी फॉर्म में होता हूं. मैंने थोड़ा जोखिम भी लिया और कुछ गेंदबाजों को निशाना बनाया. भाग्यशाली रहा कि आज मेरी रणनीति काम आई. टीम के लिए रन बनाकर खुश हूं.'
कोहली ने कहा, टीम इंडिया की बॉडी लेंग्वेज थी निराशाजनक
मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, "हमें तैयारी करने का भरपूर समय मिला था. मुझे नहीं लगता कि जब आप एक टीम के तौर पर नहीं खेल पाते हो तो इसके लिए कोई बहाना होता है. हम अभी तक टी-20 खेल रहे थे, हमने लंबे समय बाद वनडे मैच खेला, लेकिन हमने काफी सारी वनडे क्रिकेट खेली है." कप्तान ने कहा, "20-25 ओवरों के बाद हमारी जो बॉडी लेंग्वेज थी वो निराशाजनक थी. अगर आप फील्डिंग में लगातार गलतियां करते रहोगे तो एक शीर्ष टीम आपको नुकसान पहुंचाएगी ही. बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए सबसे जरूरी है कि हम लगातार विकेट लें लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके."
कोहली ने साथ ही कहा कि टीम को कुछ ओवर पार्ट टाइम गेंदबाजों से कराने की तरफ भी ध्यान देना होगा. कोहली ने कहा, "हमें पार्ट टाइम गेंदबाजों से काम लेने का तरीका निकालना होगा. दुर्भाग्यवश हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के लिए तैयार नहीं है इसलिए हमें इस बात को मानना होगा और काम करना होगा. इस एरिया पर हमें ध्यान देना होग, क्योंकि यह टीम संतुलन के लिए बड़ी बात है. मार्कस स्टोइनिस और ग्लैन मैक्सवेल यह ऑस्ट्रेलिया के लिए करते हैं."
कप्तान फिंच बोले-स्मिथ अलग क्लास के बल्लेबाज हैं
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल सहित पूरी टीम की तारीफ की है मैच के बाद फिंच ने कहा, "मध्य के ओवरों में मुझे गेंद को टाइम करने में परेशानी हो रही थी. मैंने कुछ जोखिम लिए जो काम कर गए. हम एक टीम के तौर पर साथ नहीं थे. आधी टीम क्वारंटीन थी और आधी टीम एससीजी में ट्रेनिंग कर रही थी. हमने किसी एक निश्चित खिलाड़ी को टारगेट करने की कोशिश नहीं की थी."
उन्होंने कहा, "हर इंसान की अपनी अलग कमजोरी और ताकत होती है. वार्नर विकेट पर अच्छी तरह मूव कर रहे हैं जिस पर वह लगातार काम कर रहे थे. स्मिथ अलग क्लास के बल्लेबाज हैं. मैक्सवेल के पास अलग तरह की काबिलियत है, उन्होंने आते ही अपना काम किया और विपक्षी टीम को दबाव में ला दिया."
IND vs AUS: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बोले-ऑस्ट्रेलिया से हर मैच हारेगा भारत, बताई ये वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)