India vs Australia, WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में लंदन में द ओवल मैदान पर 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अब इस मैच में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. WTC के इस संस्करण में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 66.67 अंक प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर जबकि 58.80 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर खत्म किया था. इस अहम मुकाबले से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने अपने एक बयान से सभी को चौंका दिया है.


WTC फाइनल में खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी हाल में ही खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के खत्म होने के बाद सीधे खेलने उतरेंगे. इसी को लेकर मैथ्यू हेडन ने अपने बयान में कहा कि इससे खिलाड़ियों को बिल्कुल भी नुकसान नहीं होगा. हेडन के अनुसार आईपीएल मैचों का स्तर काफी बेहतर है इस कारण कोई अधिक फर्क नहीं पड़ने वाला है. बता दें कि भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर सभी खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेने के बाद खेलने उतरेंगे.


मैथ्यू हेडन ने द टेलिग्राफ को दिए अपने बयान में कहा कि आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को WTC फाइनल में खेलने का लाभ मिलेगा. हमें दोनों देशों की तैयारियों को लेकर अधिक ध्यान नहीं देना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि काउंटी क्रिकेट खेलने की जगह आईपीएल खेलने में अधिक कोई समस्या है. आईपीएल का स्तर काफी ऊंचा है. आप कैमरून ग्रीन का प्रदर्शन देख सकते हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया.


भारत ने लगातार दूसरी बार बनाई WTC फाइनल में जगह


भारतीय टीम ने लगातार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले साल 2021 में खेले गए प्रथम संस्करण में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ के फाइनल मुकाबला खेला था. हालांकि इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.


 


यह भी पढ़ें...


रोल मॉडल बनने के लिए सचिन तेंदुलकर ने चुकाई है भारी कीमत, पिता को किया वादा भी निभाया