IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे टेस्ट से पहले गुड न्यूज, इंदौर मैच के लिए फिट हुए दो दिग्गज खिलाड़ी
Indore Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला जाएगा. इससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी मैदान पर वापसी के लिए तैयार हो गए हैं.
India vs Australia Mitchell Starc Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच में इंदौर में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम के लिए अच्छी खबर आई है. मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों ही खिलाड़ी फिट हो गए हैं और इंदौर टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. ग्रीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.
कैमरून ग्रीन इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे थे. फोक्स क्रिकेट के मुताबिक अब वे फिट हो गए हैं और भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट में खेल सकते हैं. ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. लेकिन इसके बाद वे चोटिल हो गए और टीम से बाहर हो गए. मिचेल स्टार्क भी चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. स्टार्क ने भी आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था. इसके बाद से वे बाहर चल रहे हैं. लेकिन उम्मीद है कि स्टार्क भी इंदौर टेस्ट से टीम में वापसी कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड चोट की वजह से भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. हेजलवुड अब टेस्ट सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे. ये दोनों ही खिलाड़ी टीम के कप्तान पैट कमिंस के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं. कमिंस पारिवारिक समस्या की वजह से सिडनी जा रहे हैं और वे इंदौर टेस्ट से पहले वापस भी आ जाएंगे. इंदौर टेस्ट 1 मार्च से खेला जाएगा. वहीं इसके बाद सीरीज का आखिरी मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगातार हार के बाद बड़ा झटका, दो दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से हुए बाहर!