IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपना टेस्ट डेब्यू किया. अपने पहले ही टेस्ट मैच में सिराज ने पांच विकेट झटके. इसके साथ ही पिछले सात सालों में वह डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. सिराज ने दोनों पारियों में कुल 36.3 ओवर बॉलिंग करते हुए पांच विकेट हासिल किए.


सिराज ने की शमी और अश्विन की बराबरी


इसके साथ सिराज ने अपने पहले ही मैच में अपने दो दिग्गज साथियों मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है. इन दोनों बॉलर्स ने भी अपने डेब्यू मैच में पांच विकेट लिए थे.


सिराज के पांच विकेटों में दोनों पारियों में कैमरून ग्रीन का विकेट भी शामिल है. इसके अलावा सिराज ने पहली पारी में मार्नस लाबुशेन का भी विकेट लिया था. दूसरी पारी में सिराज ने ग्रीन के अलावा ट्रेविस हेड और नाथन ल्यॉन का विकेट लिया.


सिराज से पहले नवंबर 2013 में मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अपने डेब्यू मैच में पांच विकेट लिए थे. शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में नौ विकेट लिए थे. मजेदार बात यह है कि सिराज को इस मैच में मोहम्मद शMohammad Siraj मी के चोटिल होने कारण ही मौका मिला. इससे पहले, रविचंद्रन अश्विन ने साल 2011 में डेब्यू करते हुए दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ विकेट लिए थे.


मेलबर्न टेस्ट के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सिराज की जमकर तारीफ की. दोनों ने सिराज के जुझारूपन को विशेष तौर पर सराहा और यह भी कहा कि उमेश यादव के चोटिल होने के बाद सिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी से उनकी कमी नहीं खेलने दी और साथ ही साथ लगातार प्रेशर बनाए रखते हुए विकेट हासिल करते रहे.


दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को इस तरह मिली हार


मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 195 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. इसके बाद पहली पारी में फ्लॉप रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ दूसरी पारी में भी कोई कमाल नहीं कर सके और पूरी टीम 200 रन ही बना सकी. इस तरह भारत को दूसरी पारी में सिर्फ 70 रनों  का लक्ष्य मिला, जिसे उसने दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. दोनों टीमों के बीच अब चार जनवरी से कैनबरा में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में हो सकती है डेविड वॉर्नर की वापसी, कप्तान टिम पेन ने दिए संकेत


IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर लगा जुर्माना, टेस्ट चैंपियनशिप के अंक भी कटे