IND vs AUS ODI Series: रोहित शर्मा अपने पारिवारिक कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे. उनकी अनुपस्थिति में, उप-कप्तान हार्दिक पांड्या 17 मार्च को मुंबई में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे. यह पहली बार होगा जब हार्दिक एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी करेंगे.
हार्दिक पांड्या को भारतीय वनडे टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए शुरुआती दो टेस्ट मैचों में भारत के उप-कप्तान केएल राहुल थे, लेकिन उनके बेहद खराब फॉर्म की वजह से उप-कप्तानी गंवानी पड़ी और टीम से भी ड्रॉप होना पड़ा. फिलहाल, भारतीय टेस्ट टीम में कोई उप-कप्तान नहीं है, हालांकि, अहमदाबाद टेस्ट मैच में जब कुछ देर रोहित मैदान पर नहीं थे, तब चेतेश्वर पुजारा ने टीम की कमान संभाली थी.
जयदेव उनादकट की टीम में हुई वापसी
आपको बता दें कि चेतन शर्मा के इस्तीफा देने के बाद से भारतीय क्रिकेट चयन समिति में अभी तक कोई दूसरा चेयरमैन नियुक्त नहीं किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. इस टीम में जयदेव उनादक को भी शामिल किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा था. जयदेव ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को ट्रॉफी भी जिताई है. ऐसे में उनसे काफी उम्मीदें लगाई जा रही है, जो मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और शार्दुल ठाकुर के साथ भारतीय दल का हिस्सा होंगे.
उनादकट ने अपने आखिरी 7 वनडे मैच करीब 10 साल पहले 2013 में खेला था, लेकिन पिछले कुछ वक्त से उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया था. अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में उन्हें खेलने का मौका दिया जाता है या नहीं और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह कैसा प्रदर्शन करते हैं.