IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी वनडे सीरीज, कोहली समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकता है ब्रेक
IND vs AUS ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है.
India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया इसके लिए सोमवार शाम को टीम की घोषणा कर सकती है. टीम मैनेजमेंट और सिलेक्शन कमेटी भारत के बड़े प्लेयर्स को आराम दे सकती है. इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या शामिल हो सकते हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के ठीक बाद विश्व कप 2023 खेला जाएगा. इसका 5 अक्टूबर से आगाज होगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के लिए सोमवार रात 8.30 बजे टीम का एलान हो सकता है. इनसाइड स्पोर्ट्स की एक खबर के मुताबिक सिलेक्शन कमेटी विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को इस सीरीज से आराम दे सकती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के ठीक बाद वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों का वर्कलोड बढ़ जाएगा. भारत के बड़े प्लेयर्स का वर्कलोड कम करने के लिए उन्हें आराम दिया जा सकता है. हालांकि अभी तक इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
कोहली काफी समय से क्रिकेट खेल रहे है और उन्हें विश्व कप से पहले ब्रेक देना जरूरी है. विश्व कप में भी काफी मैच खेलने होंगे. रोहित के साथ भी यही है. उन्हें भी ब्रेक की सख्त जरूरत है. तेज गेंदबाज बुमराह ने चोट से ठीक होने के बाद टीम इंडिया में वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन अब उन्हें ब्रेक की जरूरत है.
रोहित की गैरमौजूदगी में ईशान किशन को ओपनिंग के मौका मिल सकता है. ईशान और शुभमन गिल टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल को टीम में जगह मिल सकती है. राहुल ने चोट के बाद वापसी की है. श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अगर वे फिट रहे तो टीम में जगह मिल सकती है.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: आनंद महिंद्रा से फैन ने की मोहम्मद सिराज को SUV गिफ्ट करने की मांग, पढ़ें क्या दिया जवाब