भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने शनिवार को यहां दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ‘फ्रंट-फुट नो बॉल’ की चर्चा पर आस्ट्रेलियाई मीडिया को आड़े हाथों लिया.


इशांत ने पहले टेस्ट में कुछ नो बॉल फेंकी थी जिस पर मैदानी अंपायरों का ध्यान नहीं गया. जबकि इसके कारण भारत दो मौकों पर विकेटों से भी महरूम रह गया, लेकिन मेजबान देश को यह बात पसंद नहीं आयी.


इशांत ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘शायद आस्ट्रेलियाई मीडिया को इस सवाल का जवाब देना चाहिए, मुझे नहीं. मैं इतने लंबे समय से क्रिकेट खेल रहा हूं. इस तरह की चीजें होती हैं. आप मुनष्य ही हो, आपसे गलती हो सकती है. मैं इसके बारे में जरा भी चिंतित नहीं था. ’’


इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले पहले टेस्ट में कुल 3 विकेट चटकाए थे. पर्थ की अपनी पसंदीदा पिच पर पहली पारी में वो चार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं.