IND vs AUS Perth Test: पर्थ टेस्ट से पहले उड़ा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का फ्यूज, पैट कमिंस बोले- 'यह दबाव नहीं है, लेकिन...'
Border–Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले पर्थ में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने भारत की ताकत और अपनी रणनीति के बारे में बात की.
Pat Cummins on Perth Test Border–Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है. इसमें दोनों टीमों की ओर से दो युवा खिलाड़ियों के डेब्यू करने की उम्मीद है. पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मीडिया से बात करते हुए अपनी रणनीति बताई और इसके अलावा उन्होंने भारत को भी एक मजबूत टीम बताया.
भारत मजबूत टीम है, लेकिन...
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपकमिंग बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अपनी टीम की तैयारियों का खुलासा किया. पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले कमिंस ने कहा कि उनकी टीम सीरीज हारने से बचने के लिए पूरी तरह तैयार है और उन्हें घरेलू मैदान पर खेलने का दबाव महसूस होता है, लेकिन यह न केवल पिछले 10 वर्षों के खराब रिकॉर्ड को सुधारना है, बल्कि भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती का भी हिस्सा है.
पैट कमिंस ने पर्थ में मीडिया से बातचीत में कहा, "यह दबाव नहीं है, लेकिन घर पर खेलते हुए हमेशा दबाव रहता है. भारत एक बहुत ही मजबूत टीम है और इस सीरीज में हमें एक अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा. हम ज्यादा आगे नहीं सोच रहे हैं." उन्होंने यह भी कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतना एक बड़ी उपलब्धि होगी, और उनकी टीम पूरी तरह तैयार है.
दोनों टीमों में होगी नए चेहरों की एंट्री
इस सीरीज में दोनों टीमों में नए चेहरों की एंट्री देखने को मिल सकती है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन मैकस्वीनी डेब्यू करने जा रहे हैं, वहीं भारत की ओर से नितीश रेड्डी भी टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. उस्मान ख्वाजा के साथ नाथन मैकस्वीनी पारी की शुरुआत कर सकते हैं. पैट कमिंस ने मैकस्वीनी के बारे में कहा, "उन्हें अपना नेचुरल खेल खेलना चाहिए. उन्हें डेविड वॉर्नर की तरह खेलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, क्योंकि उनका खेल अलग है. वह गेंदबाजों को बार-बार गेंदबाजी करने के लिए मजबूर करते हैं, यही उनका खेल है."
कमिंस ने भारत के युवा खिलाड़ी नीतीश रेड्डी के बारे में भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा, "वह एक प्रभावशाली युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ज्यादा गेंदबाजी नहीं की, लेकिन वह गेंद को स्विंग करा सकते हैं और बहुत प्रतिभाशाली हैं."
यह भी पढ़ें: