ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल को मिली टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को बड़ा झटका लगा है. युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ दौरे से बाहर हो गए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. 19 साल के पृथ्वी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.
प्रैक्टिस मैच के दौरान कैच लेते हुए पृथ्वी शॉ का एंकल मुड़ गया था जिसकी वजह से उन्हें पहले दो मैचों के लिए बाहर बैठना पड़ा था. हालांकि डॉक्टरों की ताजा रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया गया है कि पृथ्वी को अभी और आराम की जरूरत है.
पृथ्वी शॉ का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है. पृथ्वी शॉ की जगह टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक दो मैचों में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी एक बड़ी परेशानी बनकर उभरी है. इस दौरे पर भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल और मुरली विजय पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं.
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार डेब्यू किया था. पृथ्वी ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़कर यह साबित कर दिया था कि वह भारतीय टीम के लंबी रेस का घोड़ा है लेकिन चोट की वजह पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया जैसे महत्वपूर्ण दौरे से अब बाहर हो गए हैं.