India vs Australia: एड़ी में चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हुए पृथ्वी शॉ
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, टीम के युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे मुश्किल टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत से पहले ही एक बड़ा झटका लगवा बैठी है. जी हां, युवा और इनफॉर्म बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम से बाहर हो गए हैं.
भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ एड़ी की चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
शॉ को क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी.
शॉ की गैर मौजूदगी में केएल राहुल और मुरली विजय पहले टेस्ट में भारत के लिये पारी की शुरूआत करेंगे. हालांकि अभी बीसीसीआई ने शॉ के विकल्प की घोषणा नहीं की है.
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा,‘‘सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान सीमा पर कैच लपकते हुए बायीं एड़ी में चोट लगी है.’’
इसमें कहा गया,‘‘सुबह उसका स्कैन कराया गया. वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. जल्दी फिट होने के लिये वह रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम का अनुसरण करेंगे.’’
UPDATE - Prithvi Shaw ruled out of First Test against Australia in Adelaide. https://t.co/bOB8e6Ijrv
— BCCI (@BCCI) November 30, 2018
शॉ को 15वें ओवर में चोट लगी जब आर अश्चिन की गेंद पर सीमा के पास वह मैक्स ब्रायंट का कैच लपकने की कोशिश कर रहे थे. वह चोट के कारण उठ भी नहीं सके और भारतीय सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य उन्हें मैदान से बाहर ले गए.
टीम इंडिया 6 दिसम्बर से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बड़ी सीरीज़ का आगाज़ करने जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)