भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ और भारत ने सीरीज़ अपने नाम कर ली. टीम इंडिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी मैच के खत्म होते ही सीरीज़ पर 2-1 से अपना कब्ज़ा जमा लिया है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस जीत के साथ इतिहास रच दिया जो कोई भारतीय कप्तान नहीं कर पाया.


इस जीत के बाद जहां पुजारा ने मौजूदा टीम इंडिया को बेस्ट टीम बताते हुए गेंदबाज़ों को जीत का श्रेय दिया. वहीं कप्तान विराट कोहली ने इस जीत को 2011 विश्वकप जीत से भी बड़ा करार दे दिया.


लेकिन इस जीत के बाद कोच रवि शास्त्री ने भी मीडिया का सामना किया और इस जीत को विश्वकप 1983 से भी बड़ा बताया. इतना ही नहीं उन्होंने इस जीत के लिए कप्तान विराट कोहली को सेल्यूट तक कर दिया.


शास्त्री से एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि लाला अमरनाथ से लेकर सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी जैसे कप्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए लेकिन जीत विराट कोहली को मिली, इस पर आपकी क्या राय है?


रवि शास्त्री ने मुस्कुराते हुए इस सवाल के जवाब में कहा कि 'इतिहास बीती बात होती है. भविष्य ही रहस्य है. हम 71 साल में पहली बार सीरीज जीते हैं. मैं इसके लिए अपने उस कप्तान को सैल्यूट करता हूं जिनकी कप्तानी में हमारी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के उसके घर में आकर हराया है.'


इतना ही नहीं रवि शास्त्री ने टीम की इस जीत को अपनी 1983 विश्वकप जीत से भी बड़ा बता दिया. शास्त्री ने कहा, 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये मेरे लिए कितनी तसल्ली देने वाली है. ये जीत विश्वकप 1983 और वर्ल्ड चैम्पियनशिप 1985 से भी बहुत बड़ी है, क्योंकि ये फॉर्मेट क्रिकेट का असली फॉर्मेट है. यही टेस्ट क्रिकेट है.'