VIDEO: रोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने पूछा लंबा सवाल, कप्तान का रिएक्शन देख आपको भी आ जाएगी हंसी
Rohit Sharma Mohali VIDEO: रोहित शर्मा ने मोहाली टी20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Rohit Sharma India vs Australia 1st T20I Mohali VIDEO: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाना है. इसके लिए भारतीय टीम वहां पहुंच चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित से एक रिपोर्टर ने लंबा सवाल पूछा. इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी.
रोहित ने मोहाली में टी20 मैच से पहले कई प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. रोहित ने बताया कि विराट कोहली टीम इंडिया में तीसरे ओपनर के रूप में हैं. लेकिन टी20 विश्वकप 2022 में वे ओपनिंग नहीं करेंगे. रोहित ने टीम से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. इसी दौरान उनसे एक रिपोर्ट ने एक लंबा सवाल पूछा. इस पर रोहित ने मुस्कुराते हुए कहा, ''कितने सवाल पूछते हो यार.''
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि इसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 मैच 23 और 25 सितंबर को खेला जाएगा. दूसरा टी20 नागपुर और तीसरा टी20 हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है. सोमवार को केएल राहुल और रोहित शर्मा नेट्स में बैटिंग करते नजर आए. वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या समेत कई खिलाड़ी मैदान पर नजर आए. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी खूब पसीना बहाया.
— cricket fan (@cricketfanvideo) September 18, 2022
यह भी पढ़ें: VIDEO: Yuvraj Singh ने आज ही के दिन छह छक्के जड़कर रचा था इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

