ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 12 जनवरी को सिडनी में 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने एम एस धोनी को भी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण बताया है.


रोहित शर्मा ने कहा, 'जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में खेलने वाले हैं वही इस साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे. चोट को ध्यान में रखते हुए टीम में 1 या 2 बदलाव होते रहेंगे. पर मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड कप से पहले कोई बड़ा बदलाव होने वाला है. खिलाड़ी के फॉर्म पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा.'


रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'वर्ल्ड कप के लिए अभी तक किसी खिलाड़ी का नंबर पक्का नहीं कह सकते. हमें अच्छे फॉर्म में रहना होगा. जो भी खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बन सकते हैं, उन्हें इस बात की अच्छे तरह से जानकारी है. हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहना होगा और हम इसके लिए तैयार हैं.'


धोनी के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने उन्हें टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया. टीम इंडिया के उपकप्तान ने कहा, 'पिछले कई सालों से धोनी की मौजूदगी टीम को मजबूती देती आई है. धोनी का रोल टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है. धोनी ने टीम को कई बड़े मैच विजेता बनाया है. धोनी की मौजूदगी ही हमारे लिए एक बड़ा फैक्टर है.'


बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज जीतकर भी इतिहास रचना चाहती है.