अश्विन समेत तेज़ गेंदबाज़ों की घतक गेंदबाज़ी से भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट पर अपनी पकड़ी बना ली है. टीम इंडिया दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटा दिया है. जबकि आखिरी अपडेट मिलने तक वो अब भी भारत के स्कोर से 100 रनों से अधिक पीछे है.


ऐसे में दिग्गज सचिन तेंदुलकर की ओर से भी टीम इंडिया के लिए एक खास संदेश आया है. सचिन ने आज मैच के दौरान ट्वीट किया और भारतीय खिलाड़ियों से कहा कि उन्होंने जो मैच पर पकड़ बनाई है उसे ठीली ना पड़ने दें. साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में एक ऐसी अहम बात कही है जिसके बाद हर भारतीय खिलाड़ी को गर्व होगा.


सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, 'भारतीय टीम को अब इस परिस्थिती का अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहिए. साथ ही मैच पर अब पकड़ ठीली ना छोड़े. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों का इस तरह का डिफेंसिव खेल मैंने अपने अनुभव में पहले कभी नहीं देखा. अभी के हिसाब से अश्विन बेहद प्रभावी दिख रहे हैं और टीम को मजबूत स्थिती में लाने में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं.' 






सचिन ने इससे पहले भी मैच के पहले दिन ट्वीट करते हुए कहा था कि अभी मैच खुला हुआ है. सचिन ने कहा था कि 'खेल अब भी खुला है, हम किस तरह से नई गेंद से शुरुआती 15-20 ओवर गेंदबाज़ी करते हैं ये अहम है.'






सचिन बातों से और भारतीय टीम के खेल से ये साफ है कि दूसरे दिन के आखिरी सेशन के आखिरी अपडेट तक अब भी भारतीय टीम मुकाबले में इक्कीस है और वो मैच पर अपना दबदबा बना सकती है.


भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 250 रन बनाए थे. जिसके जवाब में आधी से अधिक मेज़बान टीम पवेलियन लौट चुकी है. भारत के लिए अश्विन ने सबसे ज्यादा 3, इशांत ने 2 और बुमराह ने 1 विकेट चटकाया है.