IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया, सीरीज में दर्ज की 3-1 से अजेय बढ़त
India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के चौथे मैच में 20 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 20 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने इसके साथ ही सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त दर्ज कर ली है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 154 रन ही बना सकी. भारत के लिए रिंकू सिंह ने 29 गेंदों में 46 रन बनाए. जितेश शर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया. यशस्वी जायसवाल ने 37 रन और ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 31 रनों की जरूरत है. उसने 19 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 144 रन बनाए हैं. मैथ्यू वेड 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रिस ग्रीन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा. बेन ड्वारशुइस महज 1 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 15 गेंदों में 42 रनों की जरूरत है. बेन को आवेश खान ने आउट किया.
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा. मैथ्यू शॉर्ट 19 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 गेंदों में 49 रनों की जरूरत है.
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 24 गेंदों में 53 रनों की जरूरत है. उसने 16 ओवरों में 122 रन बनाए हैं. मैथ्यू शॉर्ट 19 रन और मैथ्यू वेड 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए हैं. दीपक चाहर और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता हाथ लगी है.
ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट टिम डेविड के रूप में गिरा. वे 20 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. डेविड को दीपक चाहर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम को जीत के लिए 32 गेंदों में 68 रनों की जरूरत है. उसने 14.4 ओवरों में 107 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 99 रन बनाए. टिम डेविड 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैथ्यू शॉर्ट 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा. बेन 22 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अक्षर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 89 रन बनाए. टिम डेविड 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. शॉर्ट 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बनाए हैं. टिम डेविड 12 गेंदों में 14 रन बनाए हैं. बेन मैकडरमोट 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 60 गेंदों में 99 रनों की जरूरत है.
ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 55 रन बनाए. टिम डेविड 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट ट्रेविस हेड के रूप में गिरा. वे 16 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. हेड को अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद आरोन हार्डी भी आउट हो गए. उन्हें भी अक्षर ने आउट किया. ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 52 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जोश फिलिप के रूप में गिरा. वे 7 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. फिलिप को रवि बिश्नोई ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए अब बेन मैकडरमोट बैटिंग करने पहुंचे हैं. ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ बैटिंग की है. वे 13 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवरों में 42 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और जोश फिलिप बैटिंग करने पहुंचे हैं. टीम ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 18 रन बनाए हैं. भारत के लिए दीपक चाहर और मुकेश कुमार बॉलिंग कर रहे हैं.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 174 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने अच्छी बैटिंग की. रिंकू ने 29 गेंदों में 46 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. जितेश ने 19 गेंदों में 35 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के और एक चौका लगाया. यशस्वी ने 37 रन और ऋतुराज ने 32 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ने 4 ओवरों में 40 रन देकर 3 विकेट लिए. जेसन बेहरनडॉर्फ और तनवीर संघा ने 2-2 विकेट लिए. आरोन हार्डी ने एक विकेट लिया.
इनिंग्स ब्रेक.
भारत का 7वां विकेट गिरा. रिंकू सिंह 29 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट. रिंकू को बेहरनडॉर्फ ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम इंडिया का आठवां विकेट दीपक चाहर के रूप में गिरा. वे जीरो पर आउट हुए. रवि बिश्नोई 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत का छठा विकेट अक्षर पटेल के रूप में गिरा. वे बिना खाता खोले आउट हुए. भारत ने 19 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 168 रन बनाए. रिंकू 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. दीपक चाहर अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
भारत का छठा विकेट अक्षर पटेल के रूप में गिरा. वे बिना खाता खोले आउट हुए. भारत ने 19 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 168 रन बनाए. रिंकू 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. दीपक चाहर अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
भारत का पांचवां विकेट गिर गया है. जितेश शर्मा 35 रनों की शानदार पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और एक चौका लगाया. जितेश को बेन ड्वारशुइस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
टीम इंडिया ने 18 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 161 रन बनाए. रिंकू सिंह 28 गेंदों में 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे अर्धशतक के करीब हैं. जितेश शर्मा 15 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 3 छक्के लगा चुके हैं. जितेश और रिंकू के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है.
भारत ने 17 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए. रिंकू सिंह 24 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. जितेश ने 13 गेंदों में 26 रन बनाए हैं.
भारत ने 15 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 129 रन बनाए. रिंकू के साथ-साथ जितेश शर्मा ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. रिंकू 17 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. जितेश 8 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत का चौथा विकेट ऋतुराज के रूप में गिरा. वे 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें संघा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 14 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 115 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह 27 रन और जितेश शर्मा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने 11 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 83 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिंकू सिंह 8 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने 9 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 70 रन बनाए. ऋतुराज 14 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिंकू सिंह 3 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत का तीसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा. वे 2 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए. अब रिंकू सिंह बैटिंग करने पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए तनवीर संघा, बेन और आरोन हार्डी ने एक-एक विकेट लिया है.
टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा. श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया. अब सूर्यकुमार बैटिंग करने पहुंचे हैं. भारत ने 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 63 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा. यशस्वी 28 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया. यशस्वी को आरोन हार्डी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 6 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 50 रन बनाए.
टीम इंडिया का स्कोर 50 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है.
टीम इंडिया ने 4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 29 रन बनाए. यशस्वी 20 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
भारत ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाए. यशस्वी 12 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ को अभी बैटिंग का मौका नहीं मिला है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर में मुकाबले का आगाज हो चुका है. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने आरोन हार्डी को ओवर सौंपा है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, अवेश खान, मुकेश कुमार
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव हुए हैं. वहीं भारत ने प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए हैं. जितेश शर्मा को मौका दिया गया है. ईशान किशन को ब्रेक दिया गया है. मुकेश कुमार की वापसी हुई है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे टी20 मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.
नमस्कार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच रायपुर में खेला जाएगा. इस मुकाबसे से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
India vs Australia Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. अब उसकी निगाहें सीरीज पर कब्जा करने पर होंगी. टीम इंडिया को तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. लिहाजा इस बार कप्तान सूर्यकुमार यादव नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में यह पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला होगा. टीम इंडिया ने इससे पहले यहां एक वनडे मैच खेला था.
टीम इंडिया चौथे टी20 मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. श्रेयस अय्यर और मुकेश कुमार की वापसी हो चुकी है. अय्यर शुरुआती 3 मुकाबलों में नहीं खेले थे. लेकिन वे अब उपलब्ध रहेंगे. मुकेश कुमार शादी की वजह से तीसरे मैच में नहीं खेल सके थे. अय्यर को नंबर 4 पर बैटिंग का मौका मिल सकता है. दीपक चाहर भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए उपलब्ध हैं. वे भी अच्छे विकल्प हैं. भारत को पिछले मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब सूर्या जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और जोश इंग्लिंस घर लौट चुके हैं. मैक्सवेल ने पिछले मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए टीम को जीत दिलाई थी. लेकिन अब वे नहीं हैं. लिहाजा ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर में नए खिलाड़ी नजर आएंगे. टीम टिम डेविड और क्रिस ग्रीन पर काफी हद तक निर्भर रह सकती है. नाथन एलिस और एरोन हार्डी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टी20 मुकाबले के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत : यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार
ऑस्ट्रेलिया : ट्रेविस हेड, मैट शॉर्ट, आरोन हार्डी, बेन मैकडरमोट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, क्रिस ग्रीन, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -