India vs Australia Power Cut Adelaide Stadium: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है. भारत की पहली पारी महज 180 रनों पर सिमट गई थी. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मजेदार वाकया घटित हुआ. एडिलेड ओवल मैदान में एक नहीं बल्कि दो बार बिजली जाने से खेल रोका गया. हालांकि दोनों मौकों पर चंद सेकेंडों में ही बिजली वापस आ गई थी. जैसे ही लाइट गई, फैंस ने अपने-अपने फोन की फ्लैश लाइट जलाकर इस घटना को यादगार बनाया. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
दरअसल यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 18वें ओवर में घटी, जब हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की पहली गेंद फेंके जाने के बाद मैदान में अचानक अंधेरा छा गया, लेकिन कुछ ही देर में लाइट वापस आ गई. अभी हर्षित ने दो गेंद ही फेंकी थीं, तभी मैदान में दोबारा लाइट चली गई. हर्षित राणा इससे नाखुश दिखाई दिए. ऑस्ट्रेलिया में दुनिया के विश्व स्तरीय मैदान हैं, इसलिए वहां लाइट जाने जैसी घटनाएं कम ही देखने को मिलती हैं. इस दुर्लभ घटना को लोगों ने ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है.
भारत ने टेके घुटने
एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत ने यशस्वी जायसवाल शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे, लेकिन उसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने कमान संभाली. एक समय भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट पर 69 रन था, लेकिन यहां से विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ और 180 का स्कोर आने तक पूरी टीम आउट हो चुकी थी. टीम इंडिया के लिए सर्वोच्च स्कोर नितीश रेड्डी ने बनाया, जिन्होंने 54 गेंद में 42 रन बनाए. दूसरी ओर कंगारू टीम के लिए मिचेल स्टार्क सबसे प्रभावी गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने कुल 6 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें: