India vs Australia: बड़बोलापन दिखाते हुए शेन वॉर्न बोले, 'पिच देखकर लगता है भारतीय को धूल चटाएंगे ऑस्ट्रेलियाई'
India vs Australia: मैच से पहले ही शेन वॉर्न ने बड़बोलापन दिखाते हुए कहा, टीम इंडिया को धूल चटाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ मं जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही है. मेज़बान टीम की पहले 10 ओवर की शुरुआत को देखकर भी ऐसा ही लगता है कि उनका फैसला अब तक सही साबित हो रहा है.
वहीं ऑस्ट्रेलियन टीम के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने भी मैच से पहले ही एक ऐसा बयान दे दिया है जो भारतीय फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आएगा. जी हां, फिरकी के इस जादूगर ने कहा है कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई भारतीयों को धूल चटा देंगे. यानि कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम कमाल करके दिखाएगी.
वॉर्न ने ट्वीट कर कहा, 'मैं अपने सभी भारतीय फैंस से माफी मांगते हुए कहना चाहूंगा कि जिस तरह की पिच की कंडीशंस हैं. ये ठोस, हरी, उछाल भरी और तेज़ है. मुझे लगता है कि इस पिच पर ऑस्ट्रेलियाई भारत को धूल चटा देंगे. मुझे उम्मीद है कि स्टार्क अपनी खोई फॉर्म वापस हासिल कर लेंगे और मैच में भारत के 10 विकेट उखाड़ फेंकेंगे. जबकि फिंच शतक बनाएगा.'
हालांकि मैच शुरु होने से पहले ही वॉर्न का ये बयान बड़बोलेपन से अधिक कुछ नहीं है. क्योंकि उनकी टीम पहले ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 से पीछे चल रही है.
हालांकि शुरुआती मैच को देखर चिंताएं भारत के लिए बढ़ाने वाली ही हैं. पहले मेज़बान का टॉस जीतना और उसके बाद आखिरी अपडेट मिलने तक जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ खेल रहे हैं. ये भारतीय टीम की चिंता बढ़ाने वाला है. टीम इंडिया के लिए चिंता की खबर ये भी है कि भारत टॉस हार गया है और अब उसे चौथी पारी के लिए इस मैदान पर उतरना होगा. लेकिन अभी मैच का पहला सेशन है और देखना होगा कि विराट की चार गेंदबाज़ खिलाने वाली रणनीति भारत के कितना काम आती है.