Steve Smith vs  Ravindra Jadeja Nagpur Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने लंबे वक्त के बाद मैदान पर वापसी की है. वे चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. जडेजा ने वापसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया खेमे में तहलका मचा दिया. उन्होंने खबर लिखने तक 4 बड़े खिलाड़ियों के विकेट लिए. जडेजा ने स्टीव स्मिथ को भी शिकार बनाया. इस विकेट से उन्होंने स्मिथ को मैदान का कट्टर दुश्मन बना लिया है.


दरअसल जडेजा टेस्ट फॉर्मेट में स्टीव स्मिथ को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने स्मिथ को 3 बार आउट किया है. जबकि मोईन अली, ट्रेंट बोल्ट, उमेश यादव, मिचेल सैंटनर, भुवनेश्वर कुमार और स्टुअर्ट ब्रॉड दो-दो बार आउट कर चुके हैं. स्मिथ 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए. जडेजा के ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ चकमा खा गए और बोल्ड हो गए. वे 107 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके भी लगाए.


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखने तक 8 विकेट के नुकसान के साथ 173 रन बना लिए हैं. टीम के लिए एलेक्सी कैरी ने 36 रन बनाए. उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए. मार्नस लाबुशेन अर्धशतक से चूक गए. उन्होंने 123 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाए. लाबुशेन की पारी में 8 चौके भी शामिल रहे. ओपनर खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा एक-एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. मैट रैनशॉ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. कप्तान पैट कमिंस 6 रन बनाकर आउट हुए. 


 






यह भी पढ़ें : IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मचाई तबाही, VIDEO में देखें कैसे लगातार दो गेंदों पर झटके दो विकेट