Suryakumar Yadav IND VS AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट से हरा दिया. विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने एक गेंद रहते मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. सूर्या ने इस मुकाबले में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
दरअसल सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में रोहित को पीछे छोड़ दिया. रोहित ने 12 खिताब जीते हैं. जबकि सूर्या ने 13 अवॉर्ड जीते हैं. इस मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं. कोहली ने 15 खिताब जीते हैं. मोहम्मद नबी दूसरे नंबर पर हैं. नबी ने 14 बार यह अवॉर्ड जीता है. दिलचस्प बात यह है कि इसके लिए सूर्या ने सबसे कम मैच खेले हैं. उन्होंने 54 मैचों में 13 बार खिताब जीता.
गौरतलब है कि विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए. उसके लिए स्टीव स्मिथ ने 54 रनों की पारी खेली. जोश इंग्लिस ने शतक जड़ा. उन्होंने 110 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 8 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. इस दौरान सूर्यकुमार ने 42 गेंदों में 80 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. ईशान किशन ने भी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 58 रन बनाए.
बता दें कि भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में 26 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद तीसरा मुकाबला 28 नवंबर और चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज का आखिरी मैच 3 दिसंबर को आयोजित होगा.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply