कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी और गेंदबाज़ों के कमाल प्रदर्शन से भारत ने आखिरी टी20 को 6 विकेट से जीत लिया. कप्तान कोहली ने जीत के बाद कहा कि 1-1 से ड्रा सीरीज़ हमारे प्रदर्शन की सही तस्वीर पेश करती है. साथ ही उन्होंने हर क्षेत्र में टीम के खिलाड़ियों की तारीफ भी की.
भारत ने तीसरा और अंतिम मैच छह विकेट से जीतकर सीरीज़ बराबर करायी. आस्ट्रेलिया ने पहला मैच जीता जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘सीरीज़ का बराबर होना दोनों टीमें कैसे खेली इसकी सही तस्वीर पेश करती है.’’
भारतीय कप्तान ने अपने गेंदबाजों की प्रदर्शन की तारीफ की जिन्होंने आस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत के बावजूद छह विकेट पर 164 रन ही बनाने दिये.
उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर कौशल के लिहाज से हम आज आस्ट्रेलिया से बेहतर रहे. गेंदबाजी में आज हम अधिक पेशेवर रहे. मुझे लगता है कि इस विकेट पर 180 का स्कोर बन सकता था.’’
कोहली ने कहा, ‘‘जब हमारे सलामी बल्लेबाज लय में होते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है. ये दोनों (रोहित शर्मा और शिखर धवन) जब अपनी भूमिका निभाते हैं तो चीजें आसान बन जाती. ’’
वही साथ ही कप्तान कोहली ने अंतिम ओवरों में उनका साथ देने वाले दिनेश कार्तिक को भी सराहा. कप्तान कोहली ने कार्तिक के बारे में कहा, 'डीके ने डेथ ओवर्स में मेरे साथ मिलकर बेहतरीन मानसिक संतुलन दिखाया. उसने मेरे साथ अच्छी साझेदारी निभाई जिससे हम जीत तक पहुंचे.'
टी20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयारी करेगी. भारतीय टीम 6 दिसम्बर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने उतरेगी.