- हिंदी न्यूज़
-
खेल
-
क्रिकेट
India vs Australia 1st T20: भारत ने पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को दी 11 रनों से मात, चहल-जडेजा रहे जीत के हीरो
India vs Australia 1st T20: भारत ने पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को दी 11 रनों से मात, चहल-जडेजा रहे जीत के हीरो
India vs Australia T20: भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में 11 रनों से शानदार जीत दर्ज की. भारतीय गेंदबाजों ने पहले टी-20 मैच में शानदार बॉलिंग की.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
04 Dec 2020 05:34 PM
India vs Australia 1st T20 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर के बाद 150/7
सीन एबॉट नाबाद 08 गेंदों पर 12 रन और मिचेल स्वीपसन नाबाद 5 गेंदों पर 12 रन. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 162 रनों का लक्ष्य दिया था. 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना पाई. इसी के साथ टीम इंडिया ने ये मुकाबला 11 रनों से अपने नाम कर लिया.
India vs Australia 1st T20 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19 ओवर के बाद 135/7
सीन एबॉट 05 गेंदों पर 08 रन और मिचेल स्वीपसन 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 162 रनों का लक्ष्य दिया है.
ऑस्ट्रेलिया को लगा 7वां झटका, मिचेल स्टार्क 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन
India vs Australia 1st T20 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18 ओवर के बाद 127/6
सीन एबॉट 02 गेंदों पर 01 रन और मिचेल स्टार्क 1 गेंदों पर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 162 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 12 गेंदों पर 35 रनों की दरकार है.
ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका, मोइजेज हेनरिक्स 30 रन बनाकर लौटे पवेलियन
ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका, मैथ्यू वेड 7 रन बनाकर लौटे पवेलियन
India vs Australia 1st T20 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवर के बाद 116/4
मैथ्यू वेड 05 गेंदों पर 03 रन और मोइजेज हेनरिक्स 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 162 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 24 गेंदों पर 46 रनों की दरकार है.
ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, डी शॉर्ट 34 रन बनाकर लौटे पवेलियन
India vs Australia 1st T20 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर के बाद 104/3
मोइजेज हेनरिक्स 11 गेंदों पर 18 रन और डी शॉर्ट 35 गेंदों पर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 162 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 36 गेंदों पर 58 रनों की दरकार है.
India vs Australia 1st T20 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 ओवर के बाद 95/3
मोइजेज हेनरिक्स 7 गेंदों पर 11 रन और डी शॉर्ट 33 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 162 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 42 गेंदों पर 67 रनों की दरकार है.
India vs Australia 1st T20 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर के बाद 85/3
मोइजेज हेनरिक्स 4 गेंदों पर 3 रन और डी शॉर्ट 30 गेंदों पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 162 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया ने मैच में जबरदस्त वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 48 गेंदों पर 77 रनों की दरकार है.
India vs Australia 1st T20 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर के बाद 79/3
मोइजेज हेनरिक्स 1 गेंदों पर 1 रन और डी शॉर्ट 27 गेंदों पर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 162 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया ने मैच में जबरदस्त वापसी की है.
ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, ग्लेन मैक्सवेल 2 रन बनाकर लौटे पवेलियन
India vs Australia 1st T20 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर के बाद 74/2
ग्लेन मैक्सवेल 1 गेंदों पर 2 रन और डी शॉर्ट 24 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 162 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय टीम ने लगातार दो बड़े विकेट चटकाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, स्टीव स्मिथ 12 रन बनाकर लौटे पवेलियन
India vs Australia 1st T20 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर के बाद 68/1
स्टीव स्मिथ 5 गेंदों पर 9 रन और डी शॉर्ट 23 गेंदों पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 162 रनों का लक्ष्य दिया है.
India vs Australia 1st T20 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर के बाद 58/1
स्टीव स्मिथ 1 गेंदों पर 1 रन और डी शॉर्ट 21 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 162 रनों का लक्ष्य दिया है.
ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, फिंच 35 रन बनाकर लौटे पवेलियन
India vs Australia 1st T20 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 ओवर के बाद 54/0
आरोन फिंच 24 गेंदों पर 34 रन और डी शॉर्ट 18 गेंदों पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 162 रनों का लक्ष्य दिया है. इस ओवर में भारतीय फील्डियरों ने 2 कैच छोड़े.
India vs Australia 1st T20 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर के बाद 53/0
आरोन फिंच 22 गेंदों पर 33 रन और डी शॉर्ट 14 गेंदों पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 162 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय टीम विकेट की तलाश में जुटी है.
India vs Australia 1st T20 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 ओवर के बाद 45/0
आरोन फिंच 19 गेंदों पर 27 रन और डी शॉर्ट 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 162 रनों का लक्ष्य दिया है. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
India vs Australia 1st T20 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 ओवर के बाद 33/0
आरोन फिंच 15 गेंदों पर 16 रन और डी शॉर्ट 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 161 रन बनाए.
India vs Australia 1st T20 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर के बाद 26/0
आरोन फिंच 11 गेंदों पर 10 रन और डी शॉर्ट 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 161 रन बनाए. दोनों बल्लेबाज शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. वहीं टीम इंडिया विकेट की तलाश में जुटी है.
India vs Australia 1st T20 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 ओवर के बाद 16/0
आरोन फिंच 9 गेंदों पर 10 रन और डी शॉर्ट 3 गेंदों पर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 161 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 162 रनों का टारगेट मिला है.
India vs Australia 1st T20 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 ओवर के बाद 14/0
आरोन फिंच और डी शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत कर रहे हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 161 रन बनाए.
India vs Australia 1st T20 LIVE: भारत का स्कोर 20 ओवर के बाद 161/7
दीपक चाहर नाबाद 00 गेंदों पर 00 रन और रविंद्र जडेजा नाबाद 23 गेंदों पर 44 रन. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 162 रनों का लक्ष्य दिया है.
India vs Australia 1st T20 LIVE: भारत का स्कोर 19 ओवर के बाद 150/6
वाशिंग्टन सुंदर 03 गेंदों पर 06 रन और रविंद्र जडेजा 19 गेंदों पर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 150 हो गया है. अब देखना होगा कि आखिरी ओवर में कितन रन आते हैं. जडेजा शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
India vs Australia 1st T20 LIVE: भारत का स्कोर 18 ओवर के बाद 127/6
वाशिंग्टन सुंदर 03 गेंदों पर 06 रन और रविंद्र जडेजा 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शानदार बॉलिंग कर रहे हैं. स्टार्क के इस ओवर में 12 रन आये.
टीम इंडिया को लगा छठा झटका, हार्दिक पांड्या आउट. हार्दिक 15 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का जड़ा. हार्दिक पांड्या बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. भारत का स्कोर 17 ओवर के बाद 115/6
India vs Australia 1st T20 LIVE: भारत का स्कोर 16 ओवर के बाद 104/5
हार्दिक पांड्या 11 गेंदों पर 07 रन और रविंद्र जडेजा 7 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शानदार बॉलिंग कर रहे हैं. आखिरी 4 ओवर में दोनों प्लेयर्स को बड़े शॉट लगाने होंगे.
India vs Australia 1st T20 LIVE: भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद 97/5
हार्दिक पांड्या 7 गेंदों पर 3 रन और रविंद्र जडेजा 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. अगर भारतीय टीम को बड़ा स्कोर बनाना है तो इन दो खिलाड़ियों को चलना बेहद जरूरी है.
India vs Australia 1st T20 LIVE: भारत का स्कोर 14 ओवर के बाद 93/5
हार्दिक पांड्या 5 गेंदों पर 1 रन और रविंद्र जडेजा 1 गेंदों पर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को लगातार दो बड़े झटके लगे हैं.
भारतीय टीम को केएल राहुल के रूप में पांचवां झटका लगा है
टीम इंडिया अब मुश्किल में फंसती हुई नज़र आ रही है. कई गेंद खाली जाने की वजह से मनीष पांडे दबाव में आ गए और वह 2 रन बनाकर जाम्पा का शिकार बने. टीम इंडिया का स्कोर 12.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 90 रन है. केएल राहुल 51 रन बनाकर एक छोर को मजबूती से डटे हुए हैं.
टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा. अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे सैमसन हेनरिक्स की गेंद पर आउट होकर पवेलियन वापस आ रहे हैं. सैमसन ने 23 रन की पारी खेली. टीम इंडिया का स्कोर अब 11.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 86 रन है.सैमसन के आउट होने के बाद मनीष पांडे बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं.
केएल राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए महज 37 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. राहुल की पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल है. दूसरे छोर पर सैमसन 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. धवन और कोहली के जल्दी आउट होने के बाद इंडियन पारी संभलती नज़र आ रही है. 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन है.
दो विकेट गंवाने के बाद भी टीम इंडिया ठीक ठाक रन रेट से रन बना रही है. 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 75 रन है. केएल राहुल 48 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि संजू सैमसन 15 रन बनाकर दूसरा छोर संभाले हुए हैं. एबॉट 11 ओवर में गेंदबाजी करने आए हैं. भारत की ओर से अभी मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा का बल्लेबाजी के लिए आना बाकी है.
विराट कोहली के आउट होने के बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आए हैं. संजू ने स्वीपसन को आते ही छक्का जड़ दिया है. दूसरे छोर से केएल राहुल भी आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन है. राहुल अपने अर्धशतक से पांच रन दूर हैं.
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली आउट होकर पवेलियन वापस रहा हैं. 9 रन के स्कोर पर कोहली को स्वैपसिन ने आउट किया. टीम इंडिया का स्कोर 6.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 48 रन है.
धवन का विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने अच्छी वापसी की है. इंडिया का स्कोर 6 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 42 रन है. केएल राहुल 31 रन बनाकर खेल रहे हैं और वह अपने आईपीएल के शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए नज़र आ रहे हैं. विराट कोहली ने 7 गेंद में 8 रन बना लिए हैं.
विराट कोहली ने आते ही आक्रमक अंदाज में खेलना शुरू कर दिया है. विराट कोहली ने हेजलवुड को चौका जड़ा. चार ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 21 रन है. ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें ओवर में स्पिनर जाम्पा को गेंदबाजी देने का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए इसे अच्छी शुरुआत कहा जा सकता है. ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज तीन ओवर में ही पहला विकेट लेने में कामयाब रहे हैं, बल्कि भारत को सिर्फ 13 रन बनाने का ही मौका दिया है. धवन के आउट होने के बाद राहुल का साथ देने के लिए कप्तान विराट कोहली मैदान पर आए हैं.
तीसरे ओवर में ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टार्क ने धवन को बोल्ड कर दिया है. धवन सिर्फ एक रन बनाने में कामयाब रहे. 2.5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 11 रन है.
हेजलवुड ने कसे हुए अंदाज में अपना पहला ओवर डाला और सिर्फ दो रन खर्च किए. दो ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन है. राहुल चार रन बनाकर और धवन एक रन बनाकर खेल रहे हैं. चूंकि यह टी20 मुकाबला है इसलिए तीसरे ओवर में दोनों बल्लेबाजों से बाउंड्री लगाने की उम्मीद होगी.
स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर अच्छा फेंका है. टीम इंडिया पहले ओवर से सिर्फ चार रन बना पाई. पहले ओवर के बाद राहुल चार रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि धवन को अभी अपना खाता खोलना बाकी है.
टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल और शिखर धवन ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं. तीसरे वनडे में नहीं खेल पाने वाले मिशेल स्टार्क की इस मैच में वापसी हुई है और वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला ओवर लेकर आए हैं. स्टार्क ने वाइड के साथ अपने पहले ओवर की शुरुआत की है.
टीम इंडिया की तुलना में ऑस्ट्रेलिया टीम में कई नए खिलाड़ी नज़र आ रहे हैं. हालांकि वेड जैसे खिलाड़ी को बिग बैश लीग की वजह से टी20 क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेनरिक्स नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं.
टीम इंडिया ने बुमराह को इस मैच में आराम देने का फैसला किया है. तीसरे वनडे से बाहर बैठने वाले मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और टी नटराजन के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में दिखाई देंगे. चहल को एक बार फिर से बाहर बैठना पड़ा है.
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डी शॉर्ट, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेज हेनरिक्स, एबॉट, स्वैसन, एडम जेम्पा, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुज.
भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंग्टन सुंदर, मोहम्मद शमी, टी नटराजन और दीपक चाहर.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. टी नटराजन के डेब्यू के अलावा टीम इंडिया में कई बदलाव किए गए हैं. विराट कोहली ने संजू सैमसन के प्लेइंग 11 में खेलने की जानकारी दी है.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. टी नटराजन के डेब्यू के अलावा टीम इंडिया में कई बदलाव किए गए हैं. विराट कोहली ने हालांकि संजू सैमसन के बाहर बैठने की जानकारी टॉस के दौरान दी है.
टी नटराजन का डेब्यू कंफर्म हो गया है. टॉस से पहले बुमराह ने नटराजन को कैप दी है. नटराजन ने दो दिन पहले ही अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. अपने पहले वनडे में नटराजन दो विकेट लेने में कामयाब रहे. नटराजन ने इस साल आईपीएल में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया.
पिछले कुछ सालों से टी20 क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही शानदार फॉर्म दिखाया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 2019 की शुरुआत के बाद से 13 में से 10 टी मैच जीतने में कामयाब रही है, जबकि इंडिया ने अपने पिछले 8 टी20 मुकाबलो में जीत हासिल की है.
ऑस्ट्रेलिया के पास टी20 रैंकिंग में नंबर वन बनने का मौका है. अगर ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रहती है तो वह इंग्लैंड को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच जाएगी. वहीं टीम इंडिया फिलहाल तीसरे पायदान पर है और 3-0 से सीरीज अपने नाम करने की स्थिति में वह दूसरे पायदान पर पहुंच सकती है.
टीम इंडिया में टी20 सीरीज में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. धवन के साथ केएल राहुल को ओपनिंग का जिम्मा मिलना तय माना जा रहा है. मीडिल ऑर्डर में मनीष पांडा या फिर संजू सैमसन में से किसी एक खिलाड़ी को मौका मिलेगा. सुंदर बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग 11 में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी मुश्किल डेविड वार्नर का नहीं खेलना है. दूसरे वनडे में चोटिल होने के बाद डेविड वार्नर टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. वार्नर के स्थान पर फिंच के साथ मैथ्यू वेड को ओपनिंग का जिम्मा मिल सकता है. बिग बैश लीग में वेड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला 1.40 बजे खेला जाना है. कप्तान विराट कोहली और अरॉन फिंच 1.10 मैदान पर टॉस के लिए पहुंचेंगे. आखिरी वनडे में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने अपना आत्मविश्वास दोबारा हासिल किया है और उसकी कोशिश टी20 सीरीज में हिसाब बराबर करने की होगी.
बैकग्राउंड
IND Vs AUS T20: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियन में तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा. वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 2-1 से मात दी है. तीसरा वनडे 13 रन से जीतने के बाद इंडिया की नज़र टी20 सीरीज में हिसाब बराबर करने पर होगी.
टी20 सीरीज में दोनों ही टीमों में बदलाव देखने को मिलेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम को जहां डेविड वार्नर के चोटिल होने से तगड़ा झटका लगा है, वहीं टीम इंडिया ने शुभमन गिल, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को टी20 सीरीज से आराम देने का फैसला किया है.
मैथ्यू वेड को मौका मिलना तय
ऑस्ट्रेलियाई टीम में वेड का खेलना तय माना जा रहा है. वेड पिछले कुछ सालों में बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इसके अलावा डार्सी शॉर्ट को भी ऑस्ट्रेलियाई टीम मौका दे सकती है क्योंकि उन्हें चोटिल वार्नर की जगह टीम में जगह दी गई है.
भारतीय टीम की बात करें तो टी नटराजन का टी20 क्रिकेट में डेब्यू तय माना जा रहा है. हालांकि धवन के साथ टी20 में केएल राहुल ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं. इस स्थिति में मयंक अग्रवाल को बाहर बैठना पड़ेगा. संजू सैमसन या फिर मनीष पांडे में से किसी एक खिलाड़ी को मीडिल ऑर्डर में खेलने का मौका मिल सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस/ मोइजेज हेनरिक्स, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, एडम जेम्पा, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुज और एजे टाय.
भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल/मनीष पांडे, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव/वाशिंग्टन सुंदर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और टी नटराजन/ दीपक चहर.