India vs Australia 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत को हराया, टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज
Ind vs Aus 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारत और 12 रनों से हराया. हालांकि टीम इंडिया ने सीरीरज पर 2-1 से कब्जा जमाया.
LIVE
Background
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच लिमिटिड ओवर सीरीज का आखिरी मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में शानदार वापसी की है और तीसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी से पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की कोशिश टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप की होगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना सम्मान बचाने के लिए लड़ेगी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में अपने स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है. भारत के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज में वार्नर, फिंच समेत ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ी अब तक चोटिल हो चुके हैं. तीसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को थोड़ी राहत मिल सकती है, क्योंकि रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है फिंच आखिरी मुकाबला खेलेंगे और टीम की अगुवाई करते हुए नज़र आएंगे.
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की समस्या उसके तेज गेंदबाजों का फॉर्म में नहीं होना भी है. पिछले मैच में टाय, सैम्स और अबॉट ने जमकर रन लुटाए थे. ऐसे में हो सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी ट्वेंटी-ट्वेंटी में अपने गेंदबाजी में कुछ बदलाव करे. फिंच के नहीं खेलने की स्थिति में डी आर्ची शॉर्ट के स्थान पर एलेक्स कैरी को मौका मिल सकता है.
राहुल को दिया जा सकता है आराम
टीम इंडिया की बात करें तो आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. केएल राहुल को कप्तान विराट कोहली तीसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी में आराम दे सकते हैं, जबकि उनकी जगह पर मनीष पांडे की वापसी हो सकती है. राहुल के नहीं खेलने की स्थिति में संजू सैमसन शिखर धवन के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आ सकते हैं.
इसके अलावा तेज गेंदबाजी में भारत युवा खिलाड़ियों को मौका देना जारी रख सकता है. बुमराह और मोहम्मद शमी को टेस्ट सीरीज के मद्देनज़र आराम देना जारी रहेगा. टी नटराजन ने आखिरी वनडे और पहले दो ट्वेंटी-ट्वेंटी में शानदार प्रदर्शन किया है. नटराजन की नज़रें अब टेस्ट टीम में जगह बनाने पर होंगे.
संभावित टीमें
ऑस्ट्रेलिया- मैथ्यू वेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)/फिंच(कप्तान), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मोइजेज हेनरिक्स, मिचेल स्वेपसन, सीन अबॉट, डेनियल सैम्स, एडम जेम्पा और एजे टाय.
भारत- केएल राहुल/मनीष पांडे, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंग्टन सुंदर, दीपक चहर. युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन.