भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुनाका ओवल, कैनबरा में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. टीम इंडिया के लिए नटराजन आज टी20 क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं. बुमराह ने नटराजन को कैप दी है. बुमराह को हालांकि टीम इंडिया ने इस मैच में आराम देने का फैसला किया है.


भारत की प्लेइंग इलेवन


शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, मनीष पांडे, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, टी नटराजन, मोहम्मद शमी और वाशिंग्टन सुंदर


ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन


आरोन फिंच (कप्तान), डी शॉर्ट, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेज हेनरिक्स, एबॉट, स्वीपसन, एडम जेम्पा, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड.


दोनों टीमें जबरदस्त फॉर्म में


पिछले कुछ सालों से टी20 क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही शानदार फॉर्म दिखाया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 2019 की शुरुआत के बाद से 13 में से 10 टी मैच जीतने में कामयाब रही है, जबकि इंडिया ने अपने पिछले 8 टी20 मुकाबलो में जीत हासिल की है.


ऑस्ट्रेलिया के पास टी20 रैंकिंग में नंबर वन बनने का मौका है. अगर ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रहती है तो वह इंग्लैंड को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच जाएगी. वहीं टीम इंडिया फिलहाल तीसरे पायदान पर है और 3-0 से सीरीज अपने नाम करने की स्थिति में वह दूसरे पायदान पर पहुंच सकती है.


जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं टी नटराजन


नटराजन ने टी20 सीरीज सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने को शानदार अनुभव बताया है. नटराजन का कहना है कि टीम इंडिया के लिए खेलने से उनका मनोबल काफी बढ़ गया है. तीसरे वनडे में नटराजन ने दो विकेट हासिल करके 13 रन से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत में अहम भूमिका निभाई.


नटराजन ने कहा, ''देश का प्रतिनिधित्व करना बेहतरीन अनुभव था. शुभकामनाओं के लिये सभी का शुक्रिया.'' इसके साथ ही नटराजन ने भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होने का दावा भी किया है.



IND Vs AUS: केएल राहुल ने पेश की अनूठी मिसाल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुआ मुरीद


T20 क्रिकेट में जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं टी नटराजन, किया यह दावा