IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैचों में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन? देखें क्या कहते हैं आंकड़े
India vs Australia T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आएगी.
India vs Australia T20I Series Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी. अगर भारत में ऑस्ट्रेलिया के टी20 रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उसने टीम इंडिया को पिछले दो टी20 मैचों में लगातार हराया है. जबकि भारत ने शुरुआती 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में अब तक 7 टी20 मैच खेले गए हैं और इस दौरान भारत ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत में आखिरी टी20 मैच फरवरी 2019 में खेला गया था. इस मुकाबले में भारत को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसी सीरीज के पहले मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले भारत ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की थी.
बता दें कि टी20 विश्वकप 2022 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारत ने टीम घोषित कर दी है. इसके लिए भारत ने सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन समेत कई अहम खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया. भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. ये दोनों ही खिलाड़ी एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. भारत टी20 विश्वकप के लिए इन दोनों ही गेंदबाजों को तैयार कर रहा है.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड पर बोले पूर्व भारतीय कप्तान, 'मैं होता तो हर्षल की जगह शमी को चुनता'