एक्सप्लोरर
India vs Australia: पहले टेस्ट के लिए भारत ने जारी की 12 खिलाड़ियों की लिस्ट, ऐसा होगा प्लेइंग XI
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बड़ी टेस्ट सीरीज़ के आगाज़ में अब 24 घंटों से भी कम का समय बचा है. दोनों देश 6 दिसंबर यानि गुरुवार से चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला खेलने उतरेंगे.
सीरीज़ का पहला टेस्ट एडिलेड के क्रिकेट मैदान एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. मुकाबले से एक दिन पहले ही टीम इंडिया ने अपने संभावित 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है.
चंद मिनट पहले बीसीसीआई के द्वारा जारी की गई लिस्ट में कप्तान विराट कोहली के अलावा उप-कप्तान अजिंक्ये रहाणे, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रविचन्द्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं.
इससे साफ हो गया है कि टीम रविन्द्र जडेजा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और पृथ्वी शॉ के बिना इस मैच में खेलने उतरेगी.
आइये एक नज़र में जानें कैसा होगा प्लेइंग इलेवन:
साथ ही साथ ये स्थिती भी लगभग सपष्ट हो गई है कि टीम इंडिया केएल राहुल और मुरली विजय के रूप में दो स्पेशलिस्ट ओपनर्स के साथ ही पहला मैच खेलेगी. जबकि ये देखना दिलचस्प होगा कि मिडिल ऑर्डर में कप्तान कोहली किस पर भरोसा दिखाते हैं. क्योंकि जारी की गई 12 खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा या फिर हनुमा विहारी में से एक ही खिलाड़ी को मौका मिलने की उम्मीद है.
इसके अलावा अन्य किसी स्थान के लिए कोई भी माथापच्ची नज़र नहीं आता. इस टीम में से अगर प्लेइंग इलेवन पर नज़र डाली जाए तो ओपनिंग केएल राहुल, मुरली विजय. इसके बाद तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा, चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली, पांचने नंबर पर उप-कप्तान अजिंक्ये रहाणे, जबकि छठे स्थान पर रोहित या हनुमा में से किसी एक को खिलाना पड़ेगा.
जबकि इसके बाद सातवें स्थान पर विकेटकीपर रिषभ पंत, आठवें स्थान पर एकमात्र स्पिनर आर अश्विन और उसके बाद बाकी बचे तीन स्थानों में तीनों पेसर्स इशांत, शमी और बुमराह रहेंगे.
Team India's 12 for the 1st Test against Australia in Adelaide: Virat Kohli (C), A Rahane (VC), KL Rahul, M Vijay, C Pujara, Rohit Sharma, Hanuma Vihari, R Pant (WK), R Ashwin, M Shami, I Sharma, Jasprit Bumrah #TeamIndia #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 5, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion