मेलबर्न. भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है. 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से हारने के बाद टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर हिसाब बराबर कर दिया है. अब सबसे बड़ा टेस्ट शुरू होने वाला है यानी चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गवास्कर टेस्ट सीरीज. लेकिन कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद सीरीज से हट जाएंगे. महान पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि विराट की गैरमौजूदगी किसी नए खिलाड़ी के लिए फायदे का सौदा भी बन सकती है.
सचिन ने कहा, 'जब आप विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी खोते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि यह बहुत बड़ा नुकसान है. लेकिन आपको यह समझना होगा कि यह किसी एक खिलाड़ी की बात नहीं है. यह हमारी पूरी टीम के बारे में है और जो भारतीय क्रिकेट टीम की इस वक्त सबसे अच्छी बात है वो बेंच स्ट्रेंथ, तो विराट को अपने निजी कारणों के वापस लौटना होगा और कुछ युवाओं को उनकी जगह पर खेलने का मौका मिलने वाला है. यह किसी दूसरे खिलाड़ी के लिए एक अच्छा मौका होने वाला है.'
अपने दौर की टीम इंडिया और वर्तमान टीम की तुलना पर सचिन ने कहा, 'हर एक दौर को अलग अलग रखना चाहिए, मैं किसी चीज की तुलना करना पसंद नहीं करता. मैं यहां कहना चाहूंगा कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण पूरा है. तो इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है किस तरह की सतह पर आप खेलने वाले हैं. आपको पास ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो डेक को हार्ड हिट करते हैं. आपको पास रिस्ट स्पिनर हैं और फिंगर स्पिनर गेंदबाज भी टीम में हैं.'
विराट कोहली की गैरमौजूदगी को बड़े मौके में तब्दील करें युवा खिलाड़ी- सचिन तेंदुलकर
एबीपी न्यूज़
Updated at:
09 Dec 2020 08:11 PM (IST)
भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है. विराट कोहली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला खेलने के बाद पितृत्व अवकाश पर भारत लौट आएंगे. महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि विराट की गैरमौजूदगी किसी नए खिलाड़ी के लिए बड़े मंच पर प्रदर्शन करने का बड़ा मौका साबित हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -