Border-Gavaskar Trophy 2023: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि यह सीरीज अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में खेले जाएंगे. वहीं, इस सीरीज के मुकाबले दिल्ली (Delhi) में भी खेले जाएंगे. दरअसल, दिल्ली में तकरीबन 5 सील बाद कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके अलावा बाकी 3 टेस्ट मैच अहमदाबाद (Ahmedabad), धर्मशाला (Dharamsala) और चेन्नई में खेले जाएंगे.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से सीरीज बेहद अहम
वहीं, भारतीय टीम के लिहाज से देखें तो यह सीरीज काफी अहम होने वाली है. दरअसल, इस सीरीज के मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आखिरी 4 मैच होंगे. इस तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की उम्मीदों के मद्देनजर यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है. अगर भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4-0 से ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करना होगा. हालांकि, भारतीय टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा हो सकता है, लेकिन इसके बावजूद 4-0 से सीरीज जीतना आसान नहीं होगा.
दिल्ली में तकरीबन 5 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का एक मैच दिल्ली में भी खेला जाएगा. दरअसल, दिल्ली में तकरीबन 5 साल बाद टेस्ट मैच का आयोजन होगा. इससे पहले इस मैदान पर दिसंबर 2017 में आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था. उस मैच भारतीय टीम के सामने श्रीलंका की टीम थी. बहरहाल, उस मैच के बाद तकरीबन 5 साल तक इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज के मुकाबले दिल्ली के अलावा अहमदाबाद, चेन्नई और धर्मशाला में होंगे.
ये भी पढ़ें-