IND vs AUS: पहले से लेकर 10वें विकेट तक की साझेदारियों में भारत का रहा है दबदबा, जानें हर विकेट लिए सबसे बड़ी साझेदारी
IND vs AUS Test Stats: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के नाम है, बाकी सभी विकटों के लिए इस मामले में भारतीय टीम आगे रही है.
![IND vs AUS: पहले से लेकर 10वें विकेट तक की साझेदारियों में भारत का रहा है दबदबा, जानें हर विकेट लिए सबसे बड़ी साझेदारी India vs Australia Test Stats and Records Highest Partnership by wickets 4th Test Ahmedabad IND vs AUS: पहले से लेकर 10वें विकेट तक की साझेदारियों में भारत का रहा है दबदबा, जानें हर विकेट लिए सबसे बड़ी साझेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/68707e601a351df11758b11df6f667a11678432867272300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS Test Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह 28वीं टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इन 28 सीरीज के तहत दोनों टीमों के बीच 106 मुकाबले खेले गए हैं. इन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने 44 और भारत ने 32 मैच जीते हैं. यानी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर रहा है. हालांकि इन टेस्ट मैचों में साझेदारियों के मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज हावी रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक हुए टेस्ट मैचों में पहले से लेकर 10वें विकेट तक की सबसे बड़ी साझेदारियों में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी जोड़ी ने महज चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की है. बाकी सभी विकटों की साझेदारी में भारतीय जोड़ी टॉप पर है. यहां जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैचों में हर विकट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी...
- पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी: मुरली विजय और शिखर धवन ने मार्च 2013 में हुए मोहाली टेस्ट में 289 रन की पार्टनरशिप की थी.
- दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी: मार्च 2013 में ही खेले गए हैदराबाद टेस्ट में मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के बीच 370 रन की साझेदारी हुई थी.
- तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी: अक्टूबर 2010 के बेंगलुरु टेस्ट में सचिन तेंदुलकर और मुरली विजय ने तीसरे विकेट के लिए 308 रन जोड़े थे.
- चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी: यहां ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी टॉप पर है. रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क ने जनवरी 2012 के एडिलेड टेस्ट में 386 रन की साझेदारी की थी.
- पांचवे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी: राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने मार्च 2001 में ईडन गार्डंस पर खेले गए मुकाबले में फॉलोऑन खेलते हुए 376 रन की साझेदारी की थी.
- छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी: अक्टूबर 1986 के वानखेड़े टेस्ट में दिलीप वेंगसरकर और रवि शास्त्री के बीच 298 रन की पार्टनरशिप हुई थी.
- सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी: सिडनी में जनवरी 2019 में खेले गए टेस्ट मैच में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने 204 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी.
- आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी: जनवरी 2008 के सिडनी टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने हरभजन सिंह के साथ मिलकर 129 रन जोड़े थे.
- नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी: एमएस धोनी और भुवनेश्वर कुमार ने फरवरी 2013 में चेन्नई टेस्ट में 140 रन की पार्टनरशिप की थी.
- दसवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी: दिसंबर 1985 में एडीलेड टेस्ट में सुनील गावस्कर ने शिवलाल यादव के साथ मिलकर 94 रन जोड़े थे.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)