पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सफेद गेंद क्रिकेट में स्टीव स्मिथ से ज्यादा बेहतरीन बल्लेबाज हैं. दोनों के बीच कोई तुलना नहीं है. उन्होंने कहा कि वो वाइट गेंद क्रिकेट में स्टीव स्मिथ की तुलना विराट कोहली से नहीं करेंगे. मैं बस ये देखना चाहता हूं कि स्मिथ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.


विराट कोहली वनडे में एक रन मशीन हैं और इस फॉर्मेट में पहले ही अपने नाम 43 शतक कर चुके हैं. 242 मैचों में भारतीय कप्तान ने 11,609 रन बनाए हैं जहां उनका एवरेज 59.84 का है. वहीं विराट का स्ट्राइक रेट 93.28 का है. वहीं दूसरी तरफ अगर स्टीव स्मिथ की बात करें तो स्मिथ ने अब तक कुल 118 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 41.41 के एवरेज के साथ 3810 रन बनाए हैं वहीं उनका स्ट्राइक रेट 86.31 का है.

गंभीर ने इस दौरान बुमराह और मोहम्मद शमी का भी सपोर्ट किया और कहा कि दोनों अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों को तंग कर सकते हैं. मैं देखना चाहता हूं कि ये ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को कैसी गेंदबाजी करते हैं. क्योंकि टीम में डेविड वॉर्नर और फिंच जैसे दमदार बल्लेबाज हैं.

लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के पास पेस हैं और वो इसकी मदद से विकेट ले सकते हैं. गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम ने सबसे बड़ी गलती उस वक्त की थी जब शमी को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं खिलाया गया था.