IND vs AUS Final, U19 World Cup 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. दोनों टीमें 11 फरवरी को आमने-सामने होगी. इससे पहले भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब दोनों टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया छठी बार अंडर19 वर्ल्ड कर जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अब तक भारतीय टीम रिकॉर्ड 5 बार अंडर19 वर्ल्ड कर अपने नाम कर चुकी है.
कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट?
भारतीय फैंस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में खिताबी मुकाबले का लुत्फ उठा पाएंगे. बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.
ऐसा रहा है टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सफर
उदय सहारन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज किया. इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश, आयरलैंड, अमेरिका, न्यूजीलैंड, नेपाल और साउथ अफ्रीका को हराया. इस तरह भारतीय टीम टूर्नामेंट के लगातार 6 मुकाबले जीत चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 48.5 ओवर में 179 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49.1 ओवर में 9 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. इससे पहले भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया था.
ये भी पढ़ें-