(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Virat Kohli Century: 3 साल बाद टेस्ट फॉर्मेट में भी विराट कोहली ने लगाया शानदार शतक, फैन्स ने दिया मजेदार रिएक्शन
IND vs AUS 2023: विराट कोहली ने करीब 3 साल के बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक लगाकर शानदार वापसी की है. उनके इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स के मजेदार रिएक्शन्स आ रहे हैं.
India vs Australia Virat Kohli Century: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद में चल रहा है। इस मैच में विराट कोहली ने लगभग 3 साल के बाद टेस्ट शतक लगाया है। विराट कोहली का फॉर्म पिछले तीन साल से हर फॉर्मेट में खराब चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार कुछ शतक लगाकर शानदार वापसी की थी। उसी तर्क के अनुसार मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी विराट के वापसी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन पहले तीन टेस्ट मैचों में ऐसा हो नहीं पाया था.
हालांकि, अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में विराट ने टेस्ट शतक का इंतजार भी आखिरकार खत्म कर दिया. विराट कोहली ने बहुत ही जुझारू पारी खेलते हुए सिर्फ 5 चौकों की मदद से अपना एक बेहतरीन शतक भी पूरा किया और भारतीय टीम को भी एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. विराट ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया, सोशल मीडिया पर उनका नाम ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) के साथ ट्रेंड करना लगा। उनके शतक पर फैन्स अलग-अलग तरह के सोशल मीडिया रिएक्शन्स दे रहे हैं.
एक फैन ने लिखा कि, विराट कोहली अब वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करने के लिए वापस आ चुके हैं. वहीं, कुछ फैन्स टीवी पर विराट कोहली का शतक पूरा होने के बाद पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच की बात करें तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर 480 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इस बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने भी शुरू से शानदार बल्लेबाजी की है। भारतीय टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि इस मैच में भारत के लिए पहले विकेट से लेकर छठे विकेट तक के लिए हरेक विकेट के लिए 50 रनों से ऊपर की साझेदारी हुई है. इस ख़बर को लिखे जाने तक भारत ने 169 ओवर में सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर 529 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 327 गेंदों में 169 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं, अक्षर पटेल भी 105 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।