T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वार्म-अप मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य रखा है. भारत की ओर से उपकप्तान केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रन की पारी खेली. सूर्यकुमार ने भी अर्धशतक जड़ भारत को इस मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन ने चार विकेट हासिल किए.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया कप्तान के इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. राहुल ने पावरप्ले में ही मोर्चा संभालते हुए भारत का स्कोर 6 ओवर में 69 रन तक पहुंचा दिया. पावरप्ले में रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करने का कोई खास मौका मिला.
5.2 ओवर में ही राहुल ने 27 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. हालांकि 8 ओवर में भारत को पहला झटका लगा. केएल राहुल 33 गेंद में 57 रन बनाकर मैक्सवेल का शिकार बने. राहुल की पारी में 6 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. कप्तान रोहित शर्मा भी इसके बाद ज्यादा देर टिक नहीं पाए और अगले ही ओवर में वह 15 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. रोहित शर्मा का विकेट एगगर को मिला.
सूर्यकुमार ने भी अर्धशतक जड़ा.
इसके बाद विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की. सूर्यकुमार ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स को निशाने पर लिया. हालांकि इनकी जोड़ी ज्यादा देर तक मैदान पर जम नहीं पाई. विराट कोहली 19 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने 13.4 ओवर में 127 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे.
इसके बाद दिनेश कार्तिक ने सूर्यकुमार यादव का साथ दिया. दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में 20 रन की पारी खेली. सूर्यकुमार एक छोर पर मजबूती के साथ डटे रहे और उन्होंने भी शानदार अर्धशतक जड़ा. सूर्यकुमार की पारी में 6 चौके और एक छक्का शामिल रहे. अंत में भारत ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन सबसे प्रभावी गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 विकेट लिए. स्टार्क, मैक्सवेल और एगर को एक-एक विकेट मिला.