IND vs AUS Warm Up Match Live Broadcast: T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है. वहीं, भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले  भारतीय टीम 2 वार्म अप मैच खेलेगी. टीम इंडिया 17 अक्टूबर को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी. भारतीय टीम 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा वार्म अप मैच खेलेगी. भारतीय टीम के वार्म अप मैच को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे.


वार्म अप मैच का डीडी स्पोर्ट्स पर नहीं होगा प्रसारण


हालांकि, इस बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, डीडी स्पोर्ट्स पर भारत के वार्म अप मैच का लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा, लेकिन फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे. गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 17 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला ऑफिशियल वार्म अप मैच खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह वार्म अप मैच भारतीय समयनुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा.


स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखें लाइव ब्रॉडकास्ट


दरअसल, भारतीय टीम के वार्म अप मैच को फैंस डीडी स्पोर्ट्स पर नहीं देख सकेंगे, लेकिन सुपर-12 स्टेज के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. डीडी स्पोर्ट्स के अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर फैंस इस टूर्नामेंट के मैच लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. गौरतलब है कि भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी.


ये भी पढ़ें-


SL vs NAM: जानिए कौन रहा श्रीलंका की हार का सबसे बड़ा विलेन, टी20 विश्व कप के पहले मैच में नामीबिया ने दी पटखनी


Australia ODI Captain: वॉर्नर के साथ 'रोटेशन बेसिस' पर कप्तानी शेयर करने को तैयार हैं पैट कमिंस, कही ये बात