ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए टीम ने अपनी कमर कस ली है और लंबे दौरे की शुरुआत के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है.


गाबा में खेले जाने वाले पहले टी20 के लिए टीम इंडिया खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना भी बहा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद से लगातार टीम के खिलाड़ियों की प्रेक्टिस की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को जिस एक खिलाड़ी से सबसे बड़ा खतरा है वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं.


विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद से ही जमकर अभ्यास कर रहे हैं. इतना ही नहीं वो गाबा पहुंचने के बाद प्रेक्टिस सेशन के बीच में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट से भी मिले.


अब मैच शुरु होने में 24 घंटे का वक्त बचा है, इससे पहले ही बीसीसीआई ने कप्तान विराट कोहली का एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसमें उनके बल्ले की दहाड़ सुनाई दे रही है. यानि के वो टी20 फॉर्मेट के लिए अपने बल्ले से धमाकेदार शॉट्स लगा रहे हैं. नेट्स में विराट ऊंचे-ऊंचे शॉट लगाते दिख रहे हैं. जिन्हें देखकर लग रहा है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज़ से मिले ब्रेक के बाद कप्तान एक बार फिर से तरोताज़ा होकर लौटे हैं.


देखें वीडियो: 






टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया दौरे की सकारात्मक शुरुआत करने के लिए तैयार है. टीम इंडिया का माइंड फ्रेम भी एकदम पॉज़ीटिव है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर में होकर भी डरी हुई है वहीं टीम इंडिया ने मैच से 24 घंटे पहले ही अपने 12 खिलाड़ियों का एलान कर दिया है.


विराट कोहली के नेतृत्व में कल जो प्लेइंग इलेवन होगा उन्हें इन 12 खिलाड़ियों में से चुना जाएगा. कप्तान के अलावा रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जस्रपीत बुमराह, खलील अहमद और युजवेन्द्र चहल को इसमें रखा गया है.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस दौरे की शुरुआत कल यानि 21 नवंबर से टी20 सीरीज़ के साथ होगी. जिसमें तीन मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमों चार मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. वहीं उसके बाद जनवरी के आखिर में दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मुकाबले की एक सीरीज़ भी होगी.