India vs Australia WATCH: इशांत ने उड़ाई फिंच की गिल्लियां, विराट के जश्न ने दे दिया मेज़बान टीम को 'ओपन चैलेंज'
India vs Australia Watch: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन गेंदबाज़ों के दम पर धमाकेदार वापसी की है.
पहली पारी में 250 रन बनाने के बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने अपने धारदार गेंदबाज़ी से ये बता दिया है कि इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई टीम की राह भी आसान नहीं रहने वाली.
टीम इंडिया की पहली पारी के स्कोर के जवाब में आखिरी अपडेट मिलने तक मेज़बान टीम ने 87 के स्कोर पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. जिसमें से 3 विकेट टीम इंडिया के स्टार स्पिनर अश्विन रविचन्द्रन ने चटकाए. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के पतझड़ की शुरुआत की टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने.
इशांत ने पारी के पहले ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के शॉर्टर फॉर्मेट के कप्तान एरॉन फिंच को ऐसा बोल्ड किया जिसके बाद भारतीय टीम में एक अलग ही जोश भर गया. इशांत ने फिंच को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया. फिंच शून्य के स्कोर पर ही वापसी लौटने को मजबूत हो गए.
Not the start Australia wanted, but what a photo! #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2018
📸: AAP | David Mariuz pic.twitter.com/0NvGXYXRRo
लेकिन जितनी शानदार ये इशांत की गेंद थी उससे कहीं शानदार था इस पर भारतीय कप्तान विराट कोहली का जश्न. विराट ने कुछ इस अंदाज़ में जश्न मनाया कि मानो वो विरोधी टीम को ये संदेश देना चाह रहे हों कि हम पूरी तरह से तैयार हैं.
आइये एक नज़र में देखें इस विकेट के बाद विराट का जश्न.
Ishant Sharma takes a beautiful wicket. All the commentators talk about is Virat Kohli. Because this. #AUSvIND pic.twitter.com/EwcBTMLNyf
— Chirag Agarwal (@__chirag_) December 7, 2018