India vs Australia Indore Test: ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी कर ली. तीसरे मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को उसी की सरजमीं पर मात दी. इस जीत के बाद कंगारू टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया. वहीं भारत का इंतजार बढ़ गया है. अब टीम इंडिया को चौथे मैच के रिजल्ट तक इंतजार करना होगा. तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के आगे टीम इंडिया कहीं नहीं टिकी. इंदौर में टेस्ट में अजेय रही टीम इंडिया से तीसरे मुकाबले में कहां पर चूक हुई आइए इसके बारे में बात करते हैं. 


स्पिन के आगे आत्मसमर्पण


भारतीय टीम के खिलाड़ी स्पिन बॉलिंग खेलने में माहिर माने जाते हैं. लेकिन तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के बैटर कंगारू स्पिनर्स के जाल से बाहर नहीं निकल पाए. भारत की पहली पारी में आउट होने वाले सभी 9 विकेट ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स ने झटके थे. इनमें 5 विकेट मैथ्यू कह्नमैन को, 3 विकेट नाथन लियोन को जबकि एक विकेट टॉड मर्फी को मिला था. वहीं पहली पारी में मोहम्मद सिराज रन आउट हुए थे. 


भारत की दूसरी पारी पर नजर डाली जाए तो फिर से ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स सफल रहे. टीम इंडिया की दूसरी इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया के फ्रंटलाइन स्पिनर नाथन लियोन ने सर्वाधिक 8 विकेट लिए. उनके अलावा मैथ्यू कुह्नमैन और मिचेल स्टार्क को 1-1 विकेट मिला. इस तरह भारतीय पारी के 18 विकेट ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स से झटके. कुल मिलाकर भारत के सभी बल्लेबाज कंगारू टीम के स्पिनर्स के आगे चारों खाने चित हो गए. स्पिनर्स के खिलाफ अपनी सरजमीं पर हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय बैटर खुद स्पिन के आगे बेबस दिखे. 


भारतीय खिलाड़ी पिच पढ़ने में नाकाम


ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. गेंदबाजों ने टीम इंडिया को मुकाबले में लौटाने की पूरी कोशिश की. लेकिन ज्यादातर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया. भारतीय खिलाड़ी पिच पढ़ने में नाकाम रहे. दूसरी पारी के दौरान चेतेश्वर पुजारा एक छोर पर लंबे समय तक डटे रहे. इस दौरान दूसरे छोर पर किसी बैटर ने उनका साथ नहीं दिया. पुजारा के अलावा टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी पहली पारी की तरह गलतियां दोहराते रहे. अब सवाल उठता है अगर पुजारा ट्रनिंग ट्रैक पर रन बना रहे थे तो बाकी बल्लेबाज ऐसा क्यों नहीं कर पाए? कुल मिलाकर भारतीय बल्लेबाज पिच पढ़ने में नाकाम रहे. 


यह भी पढ़ें:


PSL 2023: इस्लामाबाद-कराची का मुकाबला आज, प्लेइंग इलेवन-लाइव स्ट्रीमिंग और पिच रिपोर्ट सहित जानिए अहम डिटेल