Matthew Kuhnemann Profile: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया पहली पारी में शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 109 रन पर ढेर हो गई. भारतीय पारी को सस्ते में समेटने में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन मैथ्यु कुह्नमैन ने महत्वपूर्ण भूमिका् निभाई. उन्होंने करिश्माई बॉलिंग करते हुए भारत की पहली पारी में 5 विकेट झटके. स्पिन बॉलिंग को खेलने में महारत रखने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज उनके आगे लाचार दिखे. आइए ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन के बारे में विस्तार से बताते हैं. 


कौन हैं मैथ्यू कुह्नमैन


मैथ्यू कुह्नमैन ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर हैं. उनका जन्म 20 सिंतबर 1996 को हुआ. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने से पहले वह ऑस्ट्रेलिया ए, ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के लिए खेल चुके हैं. वह घरेलू क्रिकेट में क्वींसलैंड का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन का भी प्रतिनिधित्व किया. कुह्नमैन बिग बैश लीग टीम ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए चार वनडे भी चुके हैं. उन्होंने बीते साल श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय करियर की शुरुआात की थी. 


पहली बारी में झटके 5 विकेट


मैथ्यू कुह्नमैन को टेस्ट क्रिकेट में अभी बहुत तजुर्बा नहीं है. उन्होंने दिल्ली में खेले गए दूसरे मैच में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की. इस मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए थे. लेकिन भारत के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में उन्होंने कमाल की बॉलिंग की. वह टीम इंडिया की पहली पारी में वह 5 विकेट झटकने में सफल रहे. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को आउट किया. यह उनका सिर्फ दूसरा टेस्ट है. अपने दूसरे ही मुकाबले में पारी में 5 विकेट आउट करना उनके लिए बड़ी बात है. 


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा के टीम में बने रहने पर बेहद गंभीर सवाल क्यों खड़ा हो गया है?