India vs Australia Women: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराया, बेथ मूनी ने जड़ा शानदार शतक
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अंतिम गेंद पर तीन रनों की जरूरत थी, लेकिन झूलन ने नॉ बॉल फेंकी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए एक गेंद पर दो रन की जरूरत थी और उसने लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया.
Australia Women vs India Women 2nd ODI: सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (नाबाद 125 रन) की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने हारुप पार्क में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज़ भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 274 रन बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मूनी के 133 गेंदों पर नाबाद 125 रनों की पारी के दम पर 50 ओवर में पांच विकेट पर 275 रन बनाकर मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया को अंतिम गेंद पर जीत मिली. भारत की ओर से झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला.
52 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने गंवा दिए चार अहम विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में एलिसा हेली (00) का विकेट गंवाया. इसके तुरंत बाद कप्तान लेनिंग (06) भी आउट हो गईं. फिर एलिसे पेरी (2) और एश्ले गार्डनर (12) के रूप में ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा. एक समय ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 52 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. इस वक्त लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से इस मुकाबले को जीत लेगी, लेकिन मूनी ने ताहलिया मैक्राग्थ के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को संकट से उबारा.
मूनी और मैक्राग्थ ने पांचवें विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी कर भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर दी. हालांकि, इस साझेदारी को दीप्ति ने मैक्राग्थ को आउट कर तोड़ा, जिन्होंने 77 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 74 रन बनाए. इसके बाद मूनी ने निकोला कैरी के साथ पारी आगे बढ़ाई और मुकाबले को अंतिम ओवर तक ले गईं.
ऑस्ट्रेलिया को अंतिम गेंद पर बनाने थे तीन रन
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अंतिम गेंद पर तीन रनों की जरूरत थी, लेकिन झूलन ने नॉ बॉल फेंकी और ऑस्ट्रेलिया को एक रन मिला. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए एक गेंद पर दो रन की जरूरत थी और उसने लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम किया. कैरी 38 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद रहीं.
Nic Carey with ice in her veins. What a contest #AUSvIND pic.twitter.com/rnlTSJVpJx
— Australian Women's Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) September 24, 2021
इससे पहले सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने भारतीय टीम को शानदार शुरूआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को सोफी मोलिन्यूक्स ने शैफाली (22) को आउट कर तोड़ा. इसके बाद भारत ने कप्तान मिताली राज (8) और यास्तिका भाटिया (3) के विकेट जल्द गंवा दिए.
विकेटकीपर ऋचा घोष के साथ मंधाना ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की और टीम को दबाव से निकाला. मंधाना शतक से चूक गईं और 94 गेंदो पर 11 चौकों की मदद से 86 रन बना कर आउट हो गई. इसके बाद ऋचा भी पांचवें बल्लेबाज के रूप में 50 गेंदो पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुई. फिर दीप्ति (23) और पूजा (29) रन बनाकर पवेलियन लौटीं जबकि झूलन 25 गेंदो पर तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रही. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैक्राग्थ ने तीन, मोलिन्यूक्स ने दो जबकि डार्सी ब्राउन ने एक विकेट लिया.