Can India still qualify for Women T20 World Cup 2024 Semifinal: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बहुत कम है. ग्रुप ए में भारत अब तक 3 में से 2 मैच जीतकर चार अंक बटोर चुके है. आखिरी मैच में टीम इंडिया का सामना गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होना है, जो 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले ही कंगारू टीम के लिए बुरी और भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आई है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली चोटिल हो गई हैं.


ऑस्ट्रेलिया अभी ग्रुप ए में अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंकों के साथ टॉप पर बना हुआ है. मगर इस बीच कप्तान एलिसा हीली और तेज गेंदबाज टेला व्लैमिनिक की चोट ने लगातार 3 बार से टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनती आ रही ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के तीसरे ओवर में व्लैमिनिक का टखना अजीब एंगल से मुड़ गया था, जिसके बाद उन्हें कंधे में भी चोट आई थी.


हेड कोच का बड़ा बयान


ऑस्ट्रेलियाई टीम की हेड कोच शैली निट्शके ने बताया, "कप्तान एलिसा हीली को पैर में चोट आई है. हमें अगले 24 घंटों में परीक्षण करना होगा. मगर मेरा मानना है कि टेलर का चोटिल होना बहुत निराशापूर्ण है क्योंकि काफी संघर्ष के बाद उनकी वापसी हुई और अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रही थीं. अच्छी बात ये है कि टीम के सभी प्लेयर टेलर और हीली को सपोर्ट कर रहे हैं."


क्या है सेमीफाइनल का समीकरण?


ऑस्ट्रेलिया अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं भारत ने 3 में से 2 मैच जीते हैं और फिलहाल 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. यहां न्यूजीलैंड का रोल काफी अहम हो जाता है, जो अपने अगले दोनों मैच जीत लेती है तो भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंच पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा. न्यूजीलैंड अगर अगले 2 में से एक मैच जीत लेता है तो भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार की स्थिति में भी सुनिश्चित करना होगा कि उसे ज्यादा बड़ी हार ना मिले, क्योंकि फिलहाल टीम इंडिया का नेट रन-रेट, कीवी टीम से काफी बढ़िया है.


यह भी पढ़ें:


PAK vs ENG: 'इस तरह से तो क्लब टीम भी नहीं खेलती...', पूर्व पाक दिग्गज ने जमकर निकाली भड़ास