IND vs AUS WTC Final 2023 Day 2: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा दूसरा दिन, भारत ने 5 विकेट गंवाकर बनाए 151 रन

IND vs AUS WTC Final 2023 LIVE: यहां आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.

ABP Live Last Updated: 08 Jun 2023 10:39 PM
IND vs AUS: दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया से 318 रन पीछे भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन में खेला जा रहा है. मुकाबले का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. भारत ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 151 रन बनाए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया से 318 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे.

AUS vs IND Live Score: भारत ने 37 ओवरों में बनाए 147 रन

भारत ने 37 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीकर भरत ने 3 रन बनाए हैं. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 322 रन पीछे चल रही है.

IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया को पांचवां झटका, जडेजा आउट

भारत का पांचवां विकेट जडेजा के रूप में गिरा. वे 51 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा के आउट होने के बाद श्रीकर भरत बैटिंग करने पहुंचे हैं. रहाणे 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 35 ओवरों में 142 रन बनाए हैं.

AUS vs IND Live Score: रहाणे-जडेजा ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. जडेजा 45 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. रहाणे ने 61 गेंदों में 25 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 57 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का 33 ओवरों के बाद स्कोर 128 रन हो गया है.

AUS vs IND Live Score: 30 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 116 रन

भारत ने WTC फाइनल में अपनी पहली पारी में 30 ओवरों का खेल होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं. अंजिक्य रहाणे 51 गेंदों में 22 रन बना चुके हैं. रवींद्र जडेजा 37 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे.

AUS vs IND Live Score: 27 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 105 रन

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 27 ओवरों के खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे 40 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवींद्र जडेजा 30 गेंदों में 25 रन बना चुके हैं.

AUS vs IND Live Score: भारत ने 24 ओवरों में बनाए 98 रन

भारत ने 24 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 98 रन बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे 31 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवींद्र जडेजा 21 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.

AUS vs IND Live Score: भारत ने 21 ओवरों में बनाए 83 रन

भारत ने 21 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 83 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवींद्र जडेजा ने 16 गेंदों में 8 रन बनाए हैं. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 386 रन पीछे चल रही है. 

AUS vs IND Live Score: भारत को लगा चौथा झटका

भारत का चौथा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा. वे 31 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. कोहली को स्टार्क ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

IND vs AUS Live Score: भारत ने 15 ओवरों में बनाए 56 रन

भारत ने 15 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 56 रन बनाए. विराट कोहली 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. अजिंक्य रहाणे 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन, बोलैंड और कमिंस एक-एक विकेट ले चुके हैं.

AUS vs IND Live Score: टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका

भारत का तीसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में गिरा. वे 25 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कैमरून ग्रीन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 50 रन बनाए हैं.

AUS vs IND Live Score: टी-ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत

टी-ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. भारत ने 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 49 रन बनाए हैं. पुजारा 14 रन और कोहली 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. पुजारा 2 चौके लगा चुके हैं.

AUS vs IND Live Score: भारत ने टी-ब्रेक तक बनाए 37 रन

टीम इंडिया ने टी-ब्रेक तक 2 विकेट के नुकसान के साथ 37 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली ने 4 रन बनाए हैं. 

IND vs AUS Live Score: भारत ने 8 ओवरों में बनाए 35 रन

भारत ने 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 35 रन बनाए. विराट कोहली 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा एक रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए बोलैंड ने 2 ओवरों में एक भी रन नहीं दिया और एक विकेट लिया. कमिंस ने 4 ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट लिया है.

AUS vs IND Live Score: रोहित के बाद गिल भी हुए आउट

टीम इंडिया का दूसरा विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा. वे 15 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. गिल को बोलैंड ने चलता किया. भारत ने 6.4 ओवरों में 30 रन बनाए हैं.

IND vs AUS Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित आउट

भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा. वे 26 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को कमिंस ने शिकार बनाया. भारत ने 6 ओवरों में 30 रन बनाए हैं. 

AUS vs IND Live Score: भारत ने 4 ओवरों में बनाए 23 रन

भारत ने 4 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 23 रन बनाए. रोहित शर्मा 19 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल ने 6 रन बनाए हैं. पैट कमिंस ने 2 ओवरों में 8 रन दिए हैं. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला है.

AUS vs IND Live Score: भारत ने 2 ओवरों में बनाए 13 रन

टीम इंडिया ने 2 ओवरों में 13 रन बनाए. रोहित शर्मा 10 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल ने 3 गेंदों में 6 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने एक ओवर में 5 रन दिए हैं. कमिंस ने एक ओवर में 8 रन दिए हैं.

IND vs AUS Live Score: भारत के लिए रोहित-शुभमन कर रहे हैं ओपनिंग

भारत के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क को पहला ओवर सौंपा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टीम ने ऑल आउट होने तक 469 रन बनाए.

IND vs AUS Live Score: 469 रनों पर ऑल आउट हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, सिराज ने लिए 4 विकेट

इनिंग्स ब्रेक. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 469 रनों के स्कोर पर ऑल आउट किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 163 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने 121 रन बनाए. एलेक्स कैरी अर्धशतक लगाने से चूक गए. उन्होंने 69 गेंदों में 48 रन बनाए. डेविड वॉर्नर ने 43 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए सिराज ने 4 विकेट लिए. उन्होंने 28.3 ओवरों में 108 रन दिए. शमी ने 29 ओवरों में 122 रन देकर 2 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर ने भी 2 विकेट लिए. जडेजा को एक सफलता हाथ लगी.

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा 9वां झटका

ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट नाथन लायन के रूप में गिरा. वे 25 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. सिराज इस मुकाबले में अभी तक 3 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 28 ओवरों में 108 रन दिए हैं.

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 116 ओवरों में बनाए 455 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 116 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 455 रन बनाए. पैट कमिंस 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. नाथन लायन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने 15 ओवरों में 55 रन देकर एक विकेट लिया है.

AUS vs IND Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा 8वां झटका

ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट एलेक्सी कैरी के रूप में गिरा. वे 69 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. कैरी के आउट होने के बाद नाथन लायन बैटिंग करने पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 453 रन बना लिए हैं.

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 112 ओवरों में बनाए 431 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 112 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 431 रन बनाए. एलेक्स कैरी 56 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. पैट कमिंस ने 22 गेंदों में 5 रन बनाए हैं. भारतीय गेंदबाज एक बार फिर से विकेट की तलाश में जुट गए हैं. 

AUS vs IND Live Score: लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत

लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. पैट कमिंस 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. एलेक्स कैरी ने 49 गेंदों में 22 रन बनाए हैं. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 23 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने लंच ब्रेक तक बनाए 422 रन

लंच ब्रेक. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक 7 विकेट के नुकसान के साथ 422 रन बनाए. एलेक्सी कैरी 22 रन बनाकर नाबाद हैं. पैट कमिंस ने 2 रन बनाए हैं. दूसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा. टीम इंडिया ने चार विकेट लिए. 

AUS vs IND Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा 7वां झटका

ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट मिचेल स्टार्क के रूप में गिरा. उन्हें अक्षर पटेल ने रन आउट किया. स्टार्क 20 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने 104 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ  402 रन बनाए. कैरी 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. पैट कमिंस अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने पूरा किया 400 रनों का स्कोर

ऑस्ट्रेलिया ने 400 रनों का स्कोर पूरा किया. टीम ने 103 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 400 रन बनाए. एलेक्सी कैरी ने 27 गेंदों में 13 रन बनाए हैं. स्टार्क 16 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए शमी, सिराज और शार्दुल 2-2 विकेट ले चुके हैं.

AUS vs IND Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 100 ओवरों में बनाए 388 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 100 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 388 रन बनाए. एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. मिचेल स्टार्क अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. 

AUS vs IND Live Score: शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया को दिया छठा झटका

ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा. स्टीव स्मिथ 268 गेंदों में 121 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड किया. ऑस्ट्रेलिया ने 387 रन बना लिए हैं. टीम के लिए अब एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क बैटिंग कर रहे हैं.

AUS vs IND Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका

ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा. कैमरून ग्रीन महज 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ग्रीन, शमी की गेंद पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 376 रन बनाए हैं. स्मिथ 119 रन बनाकर खेल रहे हैं.

AUS vs IND Live Score: सिराज ने भारत को दिलाई बड़ी सफलता

मोहम्मद सिराज ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. ट्रेविस हेड 163 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 174 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौके और एक छक्का लगाया. 

IND vs AUS Live Score: स्मिथ-हेड की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 351 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 90 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 351 रन बनाए. स्मिथ 106 रन और हेड 158 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 275 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

AUS vs IND Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 88 ओवरों में बनाए 339 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 88 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 339 रन बनाए. ट्रेविस हेड 148 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टीव स्मिथ ने 104 रन बनाए हैं. भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन भी स्मिथ-हेड को अभी तक नहीं रोक पाए हैं.

AUS vs IND Live Score: स्मिथ ने जड़ा शानदार शतक

स्टीव स्मिथ ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक पूरा किया. वे 232 गेंदों में 103 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनकी हेड के साथ 260 रनों की साझेदारी हो चुकी है.





IND vs AUS Live Score: दूसरे दिन के खेल का आगाज, भारत ने सिराज को दिया ओवर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन का आगाज हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर खेल रहे हैं. ट्रेविस हेड 147 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने दूसरे दिन का पहला ओवर मोहम्मद सिराज को सौंपा है. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.

बैकग्राउंड

ICC World Test Championship Final 2023: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. फाइनल मुकाबले का आज दूसरा दिन है. पहला दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा था. लेकिन आज टीम इंडिया वापसी करना चाहेगी.


फाइनल मुकाबले का पहला दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा था. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कंगारुओं का स्कोर तीन विकेट पर 327 रन है. स्टम्प्स के समय ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 पर नाबाद लौटे. 


हालांकि, एक समय भारत ने सिर्फ 76 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर कंगारओं ने दमदार वापसी की और पूरा दिन कोई विकेट नहीं गंवाया. इस दौरान ट्रेविस हेड ने अटैकिंग बल्लेबाज़ी की और स्मिथ ने संयम से खेलते हुए एक छोर संभाले रखा. 


भारत के नाम रहा था पहला सेशन 


पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन था. भारतीय गेंदबाज लगातार सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे थे और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को परेशान कर रहे थे. सिराज ने उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउट किया और शार्दुल ने सेट हो चुके डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजा. दूसरे सत्र का खेल शुरू होने के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरा झटका मार्नस लाबुशेन के रूप में लगा जो 62 गेंदों में 26 रनों की पारी खेलने के बाद मोहम्मद शमी का शिकार बने. 


ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन


इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे ट्रेविस हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. हेड जहां एक छोर से भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं दूसरे छोर से स्टीव स्मिथ संभलकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए.


ट्रेविस हेड ने दूसरे सत्र के खेल के दौरान ही अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. जब चायकाल के समय दूसरे सत्र का खेल खत्म हुआ तो ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 170 रन पहुंच चुका था.


पहले दिन के आखिरी सत्र में सभी को भारतीय गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने उन्हें बिल्कुल भी वापसी का कोई मौका नहीं दिया. दोनों ने तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. इसी बीच हेड ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक भी पूरा कर लिया. जिसके बाद वह WTC फाइनल में शतकीय पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए.


स्टीव स्मिथ ने भी दिन के आखिरी सत्र में थोड़ा आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए और अपना अर्धशतक भी पूरा किया. पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए थे. स्टीव स्मिथ 95 और ट्रेविस हेड 146 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 251 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.