Yuzvendra Chahal India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी. स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को एक बार फिर से नजरअंदाज किया गया. वे इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने चहल का सिलेक्शन न होने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. हरभजन का मानना है कि चहल को उनकी स्किल की हिसाब से वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिलनी चाहिए थी.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक हरभजन ने चहल को लेकर कहा, ''युजवेंद्र चहल को टीम में होना चाहिए था. उन्हें मौका नहीं दिया गया. यह मेरी समझ के बाहर है. अगर सिर्फ स्किल की बात करें तो उन्हें जरूर टीम में जगह देनी चाहिए थी, क्यों कि बहुत सारे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टीम इंडिया को जीत की आदत को बरकरार रखना होगा. उन्होंने एशिया कप से इसकी शुरुआत कर दी है. उनके पास ऑस्ट्रेलिया को हराने की क्षमता है. मुझे लगता है कि शुरुआती दो मैचों के लिए टीम कमजोर है. लेकिन मुझे भरोसा है कि जीत सकते हैं.''
गौरतलब है कि चहल भारत की वनडे टीम से जनवरी 2022 से बाहर हैं. उन्होंने आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. वहीं आखिरी टी20 मैच अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. चहल ने अब तक 72 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 121 विकेट लिए हैं. वे 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 96 विकेट ले चुके हैं.
बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों के लिए कई खिलाड़ियों को आराम दिया है. इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को शामिल नहीं किया गया है. वहीं तीसरे वनडे में इन खिलाड़ियों की वापसी होगी. युजवेंद्र चहल इस सीरीज के साथ-साथ एशिया कप 2023 से भी बाहर थे. वे वनडे विश्व कप 2023 में भी नहीं खेलेंगे.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: गिलक्रिस्ट ने विश्व कप को लेकर की भविष्यवाणी, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बताए नाम