IND vs BAN 1st ODI: बांग्लादेश ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को 1 विकेट से हरा दिया. इस तरह मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. पहले वनडे मैच में बांग्लादेश की जीत के हीरो मेहदी हसन मिराज रहे. इस खिलाड़ी ने 39 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. वहीं, इस शानदार प्रदर्शन के लिए मेहदी हसन मिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच के बाद जीत के हीरो मेहदी हसन मिराज ने बड़ा बयान दिया है.


'हालात हमारे खिलाफ थे, लेकिन...'


भारत के खिलाफ जीत के बाद मेहदी हसन मिराज ने कहा कि हालात हमारे खिलाफ थे, लेकिन मुझे भरोसा था कि हम मैच जीत सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोग मुझे पागल कह सकते हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे जीत का भरोसा था. मेरा फोकस बस मैच जीतने पर था. जब मैं क्रीज पर था उस वक्त खुद को यही बोल रहा था कि हम मैच जीत सकते हैं. मेहदी हसन मिराज ने कहा कि मुझे लग रहा था कि इबादत हौसेन के साथ 15 रन, हसन महमूद के साथ 20 रनों की पार्टनरशिप के बाद बाकी रन मुस्ताफिजुर रहमान के साथ बना सकता हूं, लेकिन लगातार 2 विकेट गिरने के बाद अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा.


'मेरी चिंता नहीं करो, मैं संभाल लूंगा'


मेहदी हसन मिराज ने कहा कि लगातार 2 विकेच गिरने के बाद हमारे लिए डू ऑर डाई वाली सिचुएसन थी, लेकिन मुझे रिस्क लेना था. इस दौरान मेरी मुस्ताफिजुर रहमान के साथ बातचीत हुई. मुस्ताफिजुर रहमान के साथ बातचीत के बाद मेरा भरोसा बढ़ गया. दरअसल, मुस्ताफिजुर रहमान ने मेरे से कहा कि मेरी चिंता नहीं करो, मैं संभाल लूंगा. मैं अपनी बॉडी पर गेंद झेल लूंगा, लेकिन आउट नहीं होउंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तकरीबन 50 रनों की दरकार थी, तब मैंने रिस्क लेना शुरू किया.


ये भी पढ़ें-


New T20I Coach: टीम इंडिया को जल्द मिल सकता है नया टी20 कोच, राहुल द्रविड़ की हो सकती है छुट्टी


बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में केएल राहुल-वॉशिंगटन सुंदर की फील्डिंग पर बोले दिनेश कार्तिक, ‘सबसे अच्छा दिन नहीं...’