भारत और बांग्लादेश के बीच आज दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जा रहा है. इस दौरान बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. ये मैच पहले से ही काफी सुर्खियों में है. कारण है दिल्ली का प्रदूषण. दिल्ली के प्रदूषण को लेकर ये कहा जा रहा था कि मैच को रद्द किया जा सकता है. लेकिन अब मैदान पर से धुंध पूरी तरह से हट गई है. पिच को देखते हुए ये साफ कहा जा सकता है कि अंत में जो टीम बल्लेबाजी करेगी उसे ओस से दिक्कत हो सकती है. टीम इंडिया में युवा ऑल राउंडर शिवम दुबे को मौका मिला है.

भारत और बांग्लादेश की ये सीरीज इसलिए भी खास रहने वाली है क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है ऐसे में दोनों टीमें अपने युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है. भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच अब तक जितने भी टी20 मैच खेले गए हैं उसमें एक भी मैच बांग्लादेश की टीम जीत नहीं पाई है. अब टीम की कोशिश होगी की वो इस शर्मनाक रिकॉर्ड को जल्द तोड़े.

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रूणाल पांड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर और खलील अहमद.

बांग्लादेश : लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद नइम, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, शाइफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान और अल अमिन हुसैन.