IND Vs BAN 1st Test Day 2 Tea: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने पूरी तरह शिकंजा कस लिया है. चायकल तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 303 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया पहली पारी में 153 रन की बढ़त बना चुकी है और अभी उसके हाथ में 7 विकेट बाकी हैं. मयंक अग्रवाल 156 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि 82 रन बनाकर रहाणे भी अपने 12वें टेस्ट शतक के करीब पहुंच गए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी हो चुकी है. इस सेशन में बांग्लादेश के गेंदबाज भारत का एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए.
नहीं गिरा कोई विकेट
मयंक 251 गेंदों पर 21 चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं. रहाणे ने 168 गेंदों का सामना किया और आठ चौके मारे. चेतेश्वर पुजारा ने भी 72 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. वह दिन के पहले विकेट के रूप में पहले सत्र में पवेलियन लौटे.
मयंक और पुजारा दोनों ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 86 रनों के साथ की थी. अर्धशतक पूरा करने के बाद पुजार अबु जायेद की गेंद पर आउट हो गए. जायेद ने ही कप्तान विराट कोहली को खाता नहीं खोलने दिया।
पहले सत्र में इसके बाद मयंक और रहाणे ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. दूसरे सत्र में आकर मयंक ने अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया. रहाणे ने भी अपने पचास रन पूरे किए और दोनों ने यह सुनिश्चित किया कि बांग्लादेश को इस सत्र में भी चौथा विकेट न मिले.
बांग्लादेश के लिए अभी तक तीनों विकेट जायेद ने लिए हैं. उन्होंने पहले दिन रोहित शर्मा (6) का विकेट लिया था.
IND Vs BAN 1st Test Day 2 Tea: मयंक अग्रवाल 156 रन पर नाबाद, रहाणे भी शतक के करीब
ABP News Bureau
Updated at:
15 Nov 2019 02:15 PM (IST)
IND Vs BAN: तीसरा टेस्ट शतक पूरा करने के बाद मयंक अग्रवाल तेजी से रन बना रहे हैं. अग्रवाल अपनी पारी में तीन छक्के भी लगा चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -